यूपी की सभी लोकसभा सीटें जीतेंगे हम, पीएम मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री: आशीष पटेल

सुलतानपुर। बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंचे प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले व जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद डीएम कृतिका ज्योत्सना, एसपी सोमेन बर्मा, सीडीओ अंकुर कौशिक ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक किया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि अपना दल एस कभी सीटों की लड़ाई नहीं लड़ता है। अपना दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की लड़ाई लड़ रहा है। साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी लोकसभा सीटें जीतने का भी दावा किया।
समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था, विकास कार्यो का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने बताया कि जिले में विकास कार्य हुआ है और विकास कैसे हो इस पर अधिकारियो से चर्चा की। बैठक में एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि एवं गठबंधन दल के सभी जिलाध्यक्ष व जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
यूपी की सभी लोकसभा सीटें जीतेंगे हम, पीएम मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री: पटेल pic.twitter.com/5bD12kAYwa
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 31, 2024
यह भी पढे़ं: लखनऊ: इस बार भी नकल विहीन होगी बोर्ड परीक्षा!, केंद्र व्यवस्थापकों को मास्टर्स ट्रेनर के माध्यम से किया जा रहा ट्रेंड