अमेठी: मार्ग चौड़ीकरण के बाद सड़क से सट गए विद्युत पोल, आये दिन हो रही दुर्घटनाएं

जरौटा गांव में विद्युत पोल से टकरा कर युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल

अमेठी: मार्ग चौड़ीकरण के बाद सड़क से सट गए विद्युत पोल, आये दिन हो रही दुर्घटनाएं

संग्रामपुर/अमेठी। लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 10 महीने पहले अमेठी-संग्रामपुर मार्ग का नवीनीकरण करते समय चौड़ीकरण कराया गया था। मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के बाद सड़क किनारे लगे विद्युत खंभे सड़क से सट गए। सड़क से सटे विद्युत खंभे आये दिन हादसे की वजह बन रहे हैं।

बुधवार की सुबह जरौटा गांव में राजकुमार मिश्रा के दुकान के सामने मोड़ पर सड़क से सटे विद्युत पोल से टकराकर प्रतापगढ़ जिले के कमालुद्दीनपुर निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका संग्रामपुर सीएचसी में इलाज कराया गया। संग्रामपुर चौराहे से कालिकन मोड़ अमेठी मार्ग बीते कई सालों से जर्जर पड़ा था।

स्थानीय लोगों की मांग पर सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने 9 करोड़ 20 लाख 66 हजार रुपये की स्वीकृति दी थी। जिसके बाद सड़क को चौड़ीकरण करते हुए सड़क निर्माण किया गया था। सड़क चौड़ीकरण के बाद सड़क के किनारे लगे सैकड़ो विद्युत पोल सड़क से सट गए है। जिससे आये दिन लोग खंभों से टकराकर घायल रहे है। 

इन जगहों पर पोल से टकराकर हो रहे हादसे

सड़क चौड़ीकरण के बाद बलभद्रपुर, जरौटा, कटरा, शीतलाबक्श का पुरवा, पतापुर टिकरिया व संग्रामपुर में सड़क से सटे विद्युत पोल से टकराकर लोग घायल हो रहे हैं। वहीं जरौटा गांव निवासी हौसिला प्रसाद मिश्र ने बताया कि उनके घर के सामने सड़क से सटे विद्युत पोल से टकराकर अभी तक कई लोग घायल हो गए हैं।

दुकानदार राजकुमार मिश्र ने बताया कि उनके दुकान के सामने सड़क से सटे विद्युत पोल से टकराकर अभी तक आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। वही सड़क से सटे स्थानीय गांव के लोगों ने बताया कि सड़क को चौड़ीकरण करने के बाद किनारे लगे विद्युत पोल सड़क से सट गए। जिससे आये दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क चौड़ीकरण होने के बाद लोग स्पीड में वाहन दौड़ा रहे है। जिससे हादसा हो रहा है। बिजली के खंभों को सड़क के किनारे से हटाकर पटरी के किनारे लागये जाए।

जेई ने क्या कहा...

लोक निर्माण विभाग के जेई अमित पाठक ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के शुरुआत में ही करीब एक साल पहले पावर कॉर्परेशन के उच्च अधिकारियो को पोल हटाने के लिए पत्र लिखा गया था। लेकिन अभी तक पोल नहीं हटे है। एक बार फिर पावर कॉर्परेशन के उच्च अधिकारियो को पोल हटाने के लिए पत्र लिखकर मांग की जायेगी। सड़क से सटे हुए पोल को जल्द ही हटवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ से पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे 350 मुस्लिम रामभक्त, राम मंदिर में किए रामलला के दर्शन