बरेली: 24 घंटे में 3 मौतों से क्षेत्र में फैली सनसनी, मां-बेटे को मारी गोली... युवक का कुचला सिर 

बरेली: 24 घंटे में 3 मौतों से क्षेत्र में फैली सनसनी, मां-बेटे को मारी गोली... युवक का कुचला सिर 

बरेली, अमृत विचार। 24 घंटे में शहर में मां-बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वहीं बेटी के बर्थडे का सामान लेने गए युवक का सिर कुचल कर किसी ने हत्या कर दी। दोनों घटनाओं से जिले में दहशत फैल गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

बता दें, थाना इज्जतनगर के डोहरा लालपुर निवासी भूपराम ने अब से 6 महीने पहले अहलादपुर चौकी के पास नर्सरी खोली थी। शुक्रवार को वह तीन बजे अपने घर चले आए। उनकी 45  वर्षीय पत्नी मीना देवी  व उनका 22 वर्षीय बेटा नेत्रपाल नर्सरी में काम कर रहे थे। इस दौरान करीब 8 बजे कुछ लोगों ने मां बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी।

भूपराम ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी का का रिश्ता टूट जाने पर कुछ लोग उससे रंजिश मामने लगे। उसका आरोप है कि आरोपियों ने ही उसकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

चौकी से चंद कदम की दूरी पर मां-बेटे को मारी गोली 
जिस जगह भूपराम की पत्नी मीना देवी ने छह महीने पहले नर्सरी खोली थी, वह इज्जतनगर की अहलादपुर चौकी से चंद कदमों की दूरी पर है। हत्याारोपियों ने चौकी से चंद कदम की दूरी पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

दूसरी घटना थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के चितौली गांव की बताई जा रही है। यहां रहने वाले कमल मौर्या ने बताया कि उनका बड़ा भाई 35 वर्षीय रामबाबू मौर्या की बड़ी बेटी नैना का 25 जनवरी को जन्मदिन था। शाम को रामबाबू जन्मदिन के लिए फतेहगंज पश्चिमी बाजार से सामान लेने के लिए गया था।

देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो रामबाबू का शव राधाकृष्ण मंदिर के पास जंगल में रोड से 50 मीटर दूर पड़ा था। बाइक रोड पर सुरक्षित खड़ी थी। किसी ने सिर कूचल कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने अभी कुछ भी बताने से इनकार किया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: BIU कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी में फर्स्ट नेशनल कॉन्फ्रेंस, बायोटेक्नोलॉजी पर हुई चर्चा