HMPV Virus: महिला की रिपोर्ट आई Negative, 48 घंटे में संक्रमण से मिली निजात, डॉक्टर बोले वायरस से डरने की जरूरत नहीं

 HMPV Virus: महिला की रिपोर्ट आई Negative, 48 घंटे में संक्रमण से मिली निजात, डॉक्टर बोले वायरस से डरने की जरूरत नहीं

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में एचएमपीवी (HMPV) वायरस से संक्रमित बुजुर्ग महिला की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। महिला का संक्रमण महज 48 घंटे में ही ठीक हो गया है। जबकि बुजुर्ग महिला किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता होने के बाद भी महिला ने इस वायरस को हरा दिया है। 

दरअसल, लखनऊ के नाका क्षेत्र निवासी एक महिला (60) को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर मंगलवार को राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर महिला की जांच एक निजी लैब से कराई गई। बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि होने के बाद महिला को केजीएमयू रेफर कर दिया गया, लेकिन केजीएमयू में बेड खाली न होने के चलते महिला को बुधवार की रात बलरामपुर अस्पताल भेज दिया गया।

बलरामपुर अस्पताल में महिला को भर्ती कर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। वहीं गुरुवार को दोबारा जांच के लिए नमूना केजीएमयू भेज दिया। जिसकी जांच रिपोर्ट आज यानी शुक्रवार को आई है। केजीएमयू के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने बताया है कि महिला के दो सैंपल केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी लैब को प्राप्त हुए थे। पहले सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उन्होंने बताया कि यह सैंपल तब का था जब महिला निजी अस्पताल में भर्ती थी। दूसरा सैंपल गुरुवार का है, जिसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव है, यानी कि महिला पूर्ण रूप से रोग से मुक्त है।

उन्होंने बताया कि महिला बुजुर्ग हैं। उनकी डायलिसिस हो रही है और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम है। कम प्रतिरोधक क्षमता के बावजूद भी महिला इस रोग से पूरी तरह ठीक हो गई हैं। ऐसे में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से इस बात की भी पुष्टि हो गई कि रोग को लेकर किसी प्रकार के भय की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें: Lucknow News : मुंह में कपड़ा ठूंस और हाथ-पांव बांधकर क्लीनिक कर्मी की गला दबाकर हत्या