Kanpur: नोकझोंक के बीच खाली कराई गई चारागाह की भूमि, 6 लोगों ने बना लिए थे नींव व पिलर, जेसीबी ने उखाड़े

Kanpur: नोकझोंक के बीच खाली कराई गई चारागाह की भूमि, 6 लोगों ने बना लिए थे नींव व पिलर, जेसीबी ने उखाड़े

कानपुर, अमृत विचार। परसौली गांव में चारागाह की भूमि पर 6 लोगों ने नींव और 14 पिलर खड़े कर लिए थे। सदर तहसील की टीम ने पहुंचकर अवैध निर्माण पर जेसीबी चलाई। इस दौरान नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस बल के चलते लोग तेज विरोध नहीं कर सके।

सदर तहसील क्षेत्र के परसौली गांव में चारागाह की करीब 18 सौ वर्ग मीटर भूमि है। तहसीलदार रितेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने इस भूमि पर कब्जा कर लिया है। वे निर्माण कर रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए गुरवार दोपहर करीब तीन बजे एसडीएम सदर ऋतु प्रिया सिंह के नेतृत्व में टीम परसौली गांव पहुंची थी। यहां एक ने नींव व पांच लोगों ने 14 से 16 पिलर खड़े कर लिए थे। 

मौके पर जेसीबी से पक्का निर्माण हटवा दिया गया। हल्का विरोध हुआ, लेकिन पुलिस बल के साथ सख्ती से काम लिया गया। तहसीलदार ने बताया कि कब्जा मुक्त कराई गई भूमि की बाजारू कीमत करीब 50 लाख रुपये है। चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा अतिक्रमण होता है तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में पान मसाला-इस्पात फैक्ट्रियों पर तैनात रहेंगी SGST टीमें, बिना ई-वेबिल माल ले जाने पर बढ़ाई गई थी सख्ती