Kanpur में पान मसाला-इस्पात फैक्ट्रियों पर तैनात रहेंगी SGST टीमें, बिना ई-वेबिल माल ले जाने पर बढ़ाई गई थी सख्ती

Kanpur में पान मसाला-इस्पात फैक्ट्रियों पर तैनात रहेंगी SGST टीमें, बिना ई-वेबिल माल ले जाने पर बढ़ाई गई थी सख्ती

कानपुर, अमृत विचार। पान मसाला और इस्पात फैक्ट्रियों के गेटों पर एसजीएसटी टीमों की तैनाती अभी जारी रहेगी। 2 जनवरी को एक सप्ताह के लिए 16 टीमों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन अब यह समय और बढ़ाया जाएगा। 

बिना ई-वेबिल के माल ले जाने के मामले के बाद एसजीएसटी अधिकारियों ने यह सख्ती की थी। कानपुर जोन-2 के अपर आयुक्त ग्रेड-2 कुमार आनंद ने ट्रासपोर्ट नगर में मधु पान मसाला, मधु जर्दा, शिखर पान मसाला, केसर पान मसाला, तिरंगा पान मसाला, मंधना में शुद्ध प्लस, उन्नाव में रिमझिम इस्पात के दोनों गेटों पर 75 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी। 

इनमें 8 टीमें दिन में (सुबह 8 से रात 8 बजे तक) और दूसरी 8 टीमें रात (रात 8 से सुबह 8 बजे तक) में रोस्टर के अनुसार तैनात की गईं। निर्देश थे कि टीमें ई-वेबिल चेक कर उसकी स्कैनिंग के साथ ही वाहन में लदे माल की गुणवत्ता और उसकी मात्रा का भी आकलन करें। किसी टीम द्वारा चूक या मिलीभगत से कोई कमी की जाती है तो उसको पकड़ने के लिए उच्च अधिकारियों की टीमें भी रैंडम चेंकिंग करेंगी। अपर आयुक्त कुमार आनंद ने बताया कि टैक्स चोरी को पूरी तरह से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। शासन के निर्देश आते ही इन टीमों की तैनाती को और बढ़ा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्मों पर तैनात रहेगी क्यूआरटी, महाकुंभ पर श्रद्धालुओं की करेगी सुरक्षा, बनेंगी आठ टीमें

 

ताजा समाचार