कासगंज : हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने वालों को पहनाई माला, दिए फूल

वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक

कासगंज : हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने वालों को पहनाई माला, दिए फूल

कासगंज, अमृत विचार। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। जो वाहन चालक नियमों का पालन कर रहे थे, उन्हें फूल देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। अन्य वाहन चालकों से ऐसे लोगों से प्रेरणा लेने की अपील की गई।  

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश मिश्र ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने से सड़क हादसों में कमी आ सकती है। सबसे अधिक मौतें दोपहिया वाहन पर हेलमेट न लगाने और चारपहिया वाहन पर सीट बेल्ट न लगाने से होती हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चालक स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।  

इन दिनों कोहरा अधिक है, इसलिए वाहन चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई। उन्होंने ओवरलोडिंग न करने, रेट्रो रिफ्लेक्टिंग टेप लगवाने और अन्य सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए। यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि नींद, नशा और तेज रफ्तार सड़क हादसों के मुख्य कारण हैं। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात के नियमों से संबंधित पर्चे ऑटो रिक्शा स्टैंड, बस स्टैंड और प्रमुख मार्गों पर वितरित किए गए। अमांपुर रोड, नदरई गेट, बिलराम गेट और सोरोंजी रोड सहित अन्य स्थानों पर जो लोग यातायात के नियमों का पालन करते हुए मिले, उन्हें फूल देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अभियान में यातायात पुलिसकर्मी और प्रवर्तनकर्मी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज : हृदय रोगियों के लिए जानलेवा बना मौसम, बरतनी होगी सावधानी