पीलीभीत: दुकान बंद कर घर जा रहे मोबाइल व्यापारी से लूट, छानबीन में जुटी पुलिस
ललौरीखेड़ा, अमृत विचार। दुकान बंद करके घर जा रहे मोबाइल व्यापारी से बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की। पहले धक्का देकर व्यापारी को गिराया और फिर मोबाइल, लैपटॉप व नकदी लूट ले गए। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर खास के रहने वाले उमाशंकर की मीरपुर अड्डे के पास मोबाइल की दुकान है। इसमें नए मोबाइल बिक्री करने के साथ ही रिपेयरिंग का काम भी करते हैं। रोज की तरह गुरुवार देर शाम वह दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे। अड़ासेई गांव में एक पार्क के नजदीक पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। वह कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आरोपियों ने दो मोबाइल, लैपटॉप और बीरस हजार रुपये लूट लूटकर भाग गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। बाइक सवार अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया लेकिन कोई खास क्लू नहीं मिल सका। अब पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों का पता लगाकर क्लू जुटाने का प्रयास कर रही है। इंस्पेक्टर जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: लूटपाट करने वाले वाला गिरोह गिरफ्तार, तीन घटनाओं का खुलासा...अवैध असलहा भी बरामद