लखीमपुर खीरी : मैलानी-नानपारा आमान परिवर्तन की मांग ने पकड़ा जोर
व्यापार मंडल ने रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन रेलवे स्टेशन मास्टर को सौंपा
बेलरायां में रेलवे स्टेशन मास्टर को ज्ञापन देते व्यापारी व तराई विकास संस्थान के पदाधिकारी।
बेलरायां/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मैलानी-नानपारा रेल प्रखंड के आमान परिवर्तन की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। नगर व्यापार मंडल बेलरायां और तराई विकास संस्थान के बैनर तले तमाम व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। उसके बाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार को सौंपा है, जिसमें मैलानी-नानपारा छोटी रेल लाइन का आमान परिवर्तन किए जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि लखनऊ से पीलीभीत तक आमान परिवर्तन हो चुका है, लेकिन मैलानी-नानपारा के बीच अभी तक आमान परिवर्तन का कार्य नहीं किया गया है। इससे इस छोटी रेल लाइन से जुड़े नेपाल सीमा क्षेत्र के लाखों लोगों को रेल सेवा की सीधी सुविधा नहीं मिल पा रही है। इससे उनका दुनिया के बड़े शहरों से जुड़ाव नहीं हो पा रहा है। आमान परिवर्तन होने से इस सीमा क्षेत्र के विकास की गति और तेज हो सकेगी। तराई विकास संस्थान समिति के लोगों ने बताया कि समिति का आंदोलन नानपारा से मैलानी तक सभी स्टेशनों पर शुरू होगा। यातायात की समस्या क्षेत्र के आम आदमी, गरीबों व्यापारियों, किसानों के विकास के लिए बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। आमान परिवर्तन होने से सभी वर्गों में खुशियां लौटेंगी। बॉर्डर इलाका यातायात के बेहतर साधन न होने के चलते विकास से कोसों दूर हो गया है। ज्ञापन देने वालों में व्यापारी सतीश अग्रवाल, पप्पू पंचोली, चंद्रमोहन, रूपचंद्र, जितेंद्र वर्मा, उदय वर्मा, लक्ष्मी नारायण वर्मा, रमाशंकर पांडेय रामू, तुषार लहड़ी, नावेद हुसैन, दिनेश वर्मा, इंद्रपाल, दीपक सोनी, राजू अग्रवाल तथा तराई विकाश सस्थान के सत्य प्रकाश, सुरेंद्र अग्रवाल सहित काफी संख्या में व्यापारी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: नवागत एसपी के चार्ज संभालते ही चोरों की चुनौती, दो जगह चोरी की वारदात