कासगंज : भाजपा नेत्री की धमकी का ऑडियो वायरल, समाजसेवी ने की कार्रवाई की मांग

पीड़ित ने डीएम, एसपी से की शिकायत, बताया झूठी एफआईआर लिखाकर किया जा रहा उत्पीड़न

कासगंज : भाजपा नेत्री की धमकी का ऑडियो वायरल, समाजसेवी ने की कार्रवाई की मांग

कासगंज, अमृत विचार। शहर के समाजसेवी और लघु उद्योग भारतीय के महामंत्री और भारत विकास परिषद के सचिव को शहर की एक भाजपा नेत्री ने खुली धमकी दी है। जिसकी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीड़ित समाजसेवी ने एसपी, डीएम को शिकायती पत्र देकर मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई की है। वहीं उन्होंने झूठी कराई गई एफआईआर के मामले में निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।

दरअसल पूरा मामला है बांकनेर स्थित प्रोपटी का है यहां बरबरा में ही भाजपा नेत्री और पूर्व  कुमकुम वार्ष्णेय का एसकेबी स्कूल है। यहां आज से 25 वर्ष पहले प्लाटिंग शहर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी रामबाबू माहेश्वरी ने अपनी निजी संपत्ति पर की थी। कुल प्लांटो की संख्या 98 थी। जिसमें 48 लोगों ने प्लांट खरीद लिए थे। प्लाटिंग के दौरान तीन साइड रोड और एक मैन रोड दिया गया था। कुमकुम वार्ष्णेय के स्कूल के लिए रास्ता अलग से था, लेकिन कुमकुम वाष्र्णेय ने राजनीति दबाब बनाते हुए अलग से रास्ता खोल लिया। आधे से ज्यादा प्लांटो की नीम को उखाड़ कर फेंक दिया। काफी बडे़ हिस्से को समतल कराकर अपना कब्जा करने का प्रयास किया। जब प्लांट मालिको ने विरोध किया तो कुमकुम वार्ष्णेय ने अशोक ठाकुर सहित चार पांच अन्य लोगों के खिलाफ बेटे से मारपीट करने के आरोप मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसमें षड़यंत्र कारी के रुप में राजकोल्ड स्टोर के मालिक शरद माहेश्वरी और मुकेश शर्मा का षडयंत्र कारी के रुप में नामदर्ज कराया है। इस मामले में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी ने कुमकुम वार्ष्णेय और मुकेश शर्मा से फोन पर बात कराकर मामले में समझौता कराने का प्रयाय किया, तो कुमकुम वार्ष्णेय ने कहाकि मैं इस हरा**जादे से बात नहीं करुंगी, मैं इसे गोली मार दूंगी, वरना भाग जा शहर छोड़कर। इस बात की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस धमकी से परेशान मुकेश शर्मा का परिवार डिप्रेशन में है। उन्होंने डीएम मेधा रूपम और एसपी अंकिता शर्मा से लिखित प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। डीएम मेधा रूपम ने पीडित को निष्पक्ष जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया।

पार्क एंव क्रीडा स्थल के लिए की गई थी भूमि आंवटित
वर्ष 2016 में इसी भूमि को पार्क और क्रीड़ा स्थल के लिए अधिग्रहण किया गया था, लेकिन इस जमीन को अधिग्रहण नहीं किया। इस जमीन पर मालिकाना हक रामबाबू की मृत्यु के बाद उनके पुत्र शरद माहेश्वरी एवं 48 प्लांट मालिको का है, लेकिन इसी जमीन पर भाजपा नेत्री कुमकुम वार्ष्णेय की बुरी नजर है। वह उस पर कब्जा करना चाह रही है। इसी वजह से उन्होंने शहर के एक नामजद सहित चार पांच लोगो पर बेटे के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें - कासगंज : गोकशी के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में लगी गोली, घायल