बरेली: BIU कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी में फर्स्ट नेशनल कॉन्फ्रेंस, बायोटेक्नोलॉजी पर हुई चर्चा
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के बीआईयू कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के ऑडिटोरियम में फर्स्ट नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें "एडवांस फार्मास्युटिकल बायोटेक्नोलॉजी के साथ नवाचार के रुझान और चुनौतियों" की थीम पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस नेशनल कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को जागरूक करते हुए यह बताया गया कि बायोटेक्नोलॉजी में हमारे पास क्या नए अवसर उपलब्ध हैं। साथ ही हम किन-किन बीमारियों को पकड़ सकते हैं। वहीं युवाओं को यह बताया कि इस क्षेत्र में तमाम चुनौतियां हैं। जिसमें वह अनुसंधान करके और भी बेहतर कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इस नेशनल कॉन्फेंस में मुख्य संरक्षक बीआईयू के कुलाधिपति डॉ केशव कुमार अग्रवाल, उप कुलाधिपति डॉ लता अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डॉ अशोक अग्रवाल और प्रति उप कुलाधिपति डॉ किरन अग्रवाल हैं। वहीं संरक्षक बीआईयू के रजिस्ट्रार डॉ सुशील कुमार ठाकुर और बीआईयू कॉलेज और फॉर्मेसी के प्रिंसिपल डॉ पुष्पेंद्र कनौजिया भी कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहे।
इनके अलावा सम्मानित अतिथियों में रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी विभाग के पूर्व एचओडी प्रोफेसर डॉ एके शर्मा और एकेटीयू के मथुरा स्थित राजीव एकेडमी फॉर फॉर्मेसी के डीन/डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ देवेंद्र पाठक शामिल हुए। जबकि प्रख्यात वक्ताओं में इटावा के सैफई स्थित उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस की डीन प्रोफेसर डॉ कमला पाठक और मुंबई स्थित एनएमआईएमएस के प्रोफेसर डॉ जगन्नाथ साबू ने भी हिस्सा लिया। वहीं इस आयोजन के लिए तमाम अतिथियों ने आयोजकों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
ये भी पढ़ें- बदायूं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा, बरेली में हलचल