बदायूं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा, बरेली में हलचल

बदायूं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा, बरेली में हलचल

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज बदायूं दौरा है। बताया जा रहा है कि त्रिशूल हवाई बेस पर सीएम योगी के बदायूं दौरे को लेकर चेंजओवर होने की संभावना है। जिसको लेकर एयरफोर्स रोड पर भारी संख्या में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक अगर मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर बदायूं के लिए उड़ान नहीं भरता है तो हो सकता है कि बॉय रोड से उनके काफिले को बदांयू जाना पड़ जाए। इस वजह से अधिकारी व पुलिस फोर्स अलर्ट हो गए हैं। जब तक मुख्यमंत्री योगी का काफिला बदायूं नहीं पहुंचता तब तक अधिकारियों में हलचल रहेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: डबल मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी, मां-बेटे के सिर में मारी गोली... पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई वारदात