Bareilly: बच्चे को कुत्ते ने नोच डाला, नए साल पर बंट रहा था हलवा...लेने जा रहे मासूम पर किया हमला

Bareilly: बच्चे को कुत्ते ने नोच डाला, नए साल पर बंट रहा था हलवा...लेने जा रहे मासूम पर किया हमला

बरेली, अमृत विचार। बरेली में छह साल के बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह नोच डाला। किसी तरह लोगों ने कुत्ते से मासूम को बचाया, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

मामला आंवाला क्षेत्र के गांव रमनगला का है। बुधवार को नए साल के मौके पर गांव में हलवा और चाय बांटी जा रही थी, इसी दौरान छह साल के आदेश पर कुत्ते ने हमला कर दिया। वह बुरी तरह जख्मी हो गया। आदेश के पिता मेवाराम ने बताया कि गांव में हर साल हलवा और चाय नए साल के मौके पर बांटी जाती है।

आदेश बच्चों के साथ हलवा लेने गया था। इसी दौरान आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। आदेश को बुरी तरह से कुत्ते ने काट लिया। उसके चेहरे पर भी गंभीर काटने के निशान हैं। मेवाराम ने बताया कि किसी तरह से कुत्ते से मासूम को बचाया गया। इलाज के लिए आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। 

इससे पहले भी दो बच्चों पर किए हमले
इससे पहले भी क्योलड़िया और अलीगंज में दो बच्चों पर कुत्तों ने हमला कर दिया था। 28 दिसंबर को क्योलड़िया के भौआ बाजार निवासी इलियास का 13 वर्षीय बेटा अल्तमश शनिवार को घर के बाहर खेल रहा था। अचानक मोहल्ले में घूम रहे कुत्तों ने उस पर हमला कर उसके पैर में कई जगह काट लिया था।  दूसरा मामला उसी दिन अलीगंज निवासी रोम सिंह के तीन वर्षीय बेटे वंश को भी घर के बाहर खेलते समय कुत्तों ने हमला कर दिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

यह भी पढ़ें- Bareilly: निजी हाथों में सौंपे जाएंगे 20 ट्रेनों के ये काम, ठेकेदार AC कोच में नियुक्त करेगा एस्काॅर्टिंग स्टाफ

ताजा समाचार

शीतलहर से इंसान और बेजुबान ठिठुरने को मजबूर: कानपुर में सर्दी लगने के कारण युवक और अधेड़ की मौत
नोटिस का ACP मोहसिन ने दिया जवाब, कहा- पत्नी और बेटा अस्पताल में भर्ती, Kanpur IIT की पीएचडी छात्रा के यौन शोषण का मामला
कानपुर में महिला से छेड़छाड़, सड़क पर घसीट कपड़े फाड़े: लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हो गया फरार
कानपुर में ऑनलाइन टॉस्क का झांसा देकर 25 लाख ठगे: निवेश के नाम पर 500 से अधिक लोगों की रकम हड़पी
मैंने संन्यास नहीं लिया, सिर्फ सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया है: रोहित शर्मा
Bareilly: नगर निगम में पैसों का खेल! पार्षदों ने लगाए कई गंभीर आरोप, मेयर ने अफसरों की दी कार्रवाई की चेतावनी