बरेली: डबल मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी, मां-बेटे के सिर में मारी गोली... पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई वारदात

बरेली: डबल मर्डर से क्षेत्र में फैली सनसनी, मां-बेटे के सिर में मारी गोली... पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई वारदात

बरेली, अमृत विचार। बरेली में शुक्रवार शाम को इज्जतनगर थाना क्षेत्र की अहलादपुर पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर मां बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

वहीं डबल मर्डर की जानकारी होते ही थाना पुलिस के साथ ही आईजी, एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ समेत फॉरेंसिक और साइबर टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। जहां मौका मुयाना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। जिसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

654651320

जानकारी के मुताबिक, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के डोहरा गौटिया गांव निवासी भूपराम की 40 वर्षीय मीना देवी और 23 वर्षीय नेत्रपाल ने गांव के पास ही हाइवे किनारे नर्सरी का काम शुरू किया था। जो शुक्रवार को भी रोजाना की तरह अपनी नर्सरी गए हुए थे।

+652321
घटना स्थल पर पुलिस जांच करती(फोटो)

इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने दोनों के सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। वहीं रात करीब 9 बजे कोई ग्रामीण नर्सरी पर पहुंचा तो उसने कोठरी के बाहर नेत्रपाल का शव पड़ा हुआ देखा और पास में ही मीना देवी का भी शव पड़ा था।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को वारदात की सूचना दी गई। जिसके बाद भारी पुलिस बल के साथ ही आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ अनीता चौहान, एसओजी, फॉरेंसिक और साइबर टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

जहां ग्रामीणों से पुलिस अधिकारियों ने जानकारी हासिल की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

वहीं मृतका के पति भूपराम ने दो लोगों पर हत्या का शक जताते हुए नामजद तहरीर दी है, जिसमें बताया गया है कि उसने अपनी बड़ी बेटी का बीते दिनों रिश्ता तय किया था, जोकि टूट गया था। जिसके चलते एक सप्ताह पूर्व लड़का पक्ष से उसकी कहासुनी और झड़प हुई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 5000 की रिश्वत लेते जेई और लाइनमैन को रंगे हाथ किया गिरफ्तार