बरेली: धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण

बरेली: धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण

बरेली, अमृत विचार। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। साथ ही स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी समित कई अन्य अधिकारी और अन्य कर्मचारी और बच्चे आदि उपस्थित रहे।

जानिए क्या बोले जिलाधिकारी 
आज पूरा भारत वर्ष 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर हमारे देश के हजारों स्वतंत्रता सेनानी को विशेष तौर पर जनपद बरेली के 350 से अधिक स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान और त्याग को याद और नमन करते हुए यहां उपस्थित समक्ष लोगों से अपील की।

उन्होंने कहा जितने भी स्वतंत्रता सेनानी के परिवार वाले हैं उनका कोई भी काम सरकारी किसी भी कार्यालय में कोई भी कार्य फंसा हो तो ऐसे में उनका कार्य तत्काल किया जाए साथ ही यह भी अपील की भारत की सरहद पर जितने भी जवान हैं जिन्होंने बलिदान दिया है उनके परिवार वालों का काम भी तत्काल किया जाए ताकि हम उनके बलिदान को याद कर सकें और उनके परिवार वाले भी अच्छा महसूस कर सकें। 

ये भी पढे़ं- बरेली: ठंड के तेवर तीखे...गजक और रेवड़ी का बाजार गर्म, जानिए क्या बोले दुकानदार?