बरेली: यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं के लिए कंट्रोल रूम बनाया
प्रधानाचार्यों को प्रयोगात्मक परीक्षा भी सीसीटीवी की निगरानी में कराने के निर्देश

बरेली, अमृत विचार। बोर्ड ने 12 वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। अफसरों के अनुसार प्रयोगात्मक परीक्षाएं 25 जनवरी से 9 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दो चरणों में कराई जाएंगी। कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। प्रधानाचार्यों को प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी रिकार्डिंग डीवीआर में सुरक्षित रखी जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम पर पांच सदस्यीय टीम को नामित किया गया है। इनमें राजकीय हाईस्कूल टांडा सादात के प्रधानाचार्य त्रिवेंद्र कुमार और राजकीय हाईस्कूल इनायतपुर की प्रधानाध्यापिका कुसुम लता को प्रभारी, राजकीय हाईस्कूल तालगौटिया के कनिष्ठ सहायक, राजकीय हाईस्कूल इनायतपुर की रूबी पाल, राजकीय इंटर कॉलेज हाफिजगंज के नितिन कुमार को सदस्य नामित किया गया है।
जीआईसी, विष्णु इंटर कॉलेज ने प्रयोगात्मक परीक्षा की जारी की तिथि
राजकीय इंटर कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि जारी की गई है। प्रधानाचार्य के अनुसार इंटर की जीव विज्ञान, खेल एवं शारीरिक शिक्षा की लिखित एवं प्रयोगात्मक परीक्षा 27 जनवरी, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 30 व 31 जनवरी को होगी। विष्णु इंटर कॉलेज में भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 29 जनवरी को आयोजित होगी।
हाईस्कूल की आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह के अनुसार हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं बीते साल की तरह विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर होंगी। हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन) नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा, इंटर की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।
ये भी पढे़ं- बरेली: बजट मामला...विभागीय कमेटी की रिपोर्ट को भी जरूरी नहीं समझा