प्रयागराज: सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयन्ती पर डीएम ने दिलाई शपथ, सड़क सुरक्षा और मतदाता जागरुकता का दिया संदेश

प्रयागराज, अमृत विचार। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयंती पर मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह व स्वीप कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम सिविल लाइन्स सुभाष चौराहे पर किया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा एक साथ मानव श्रंखला बनाकर सड़क सुरक्षा व मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को शपथ भी दिलाई।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सुभाष चन्द्र बोस जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा व स्वीप कार्यक्रम के समस्त स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों, एनजीओ, स्वंयसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं, विभिन्न पदाधिकारियों, कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने समारोह में छात्र-छात्राओं व प्रतिभागियों और विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मानव श्रृंखला के माध्यम से सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों का पालन करने और लोगों को जागरूक करने के लिये कहा।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों में वाहन चलाते समय गलत दिशा में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि बिन्दुओं पर शपथ दिलायी। इसके बाद जिलाधिकरी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता के लिए भी शपथ दिलायी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या में उमड़ा भक्तों का सैलाब, करीब तीन लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन, सीएम योगी ने किया हवाई निरीक्षण