बनबसा: पुलिस, एसओजी और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बरामद किया 9 किलो 555 ग्राम गांजा

बनबसा: पुलिस, एसओजी और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बरामद किया 9 किलो 555 ग्राम गांजा

बनबसा, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस के द्वारा झेत्र में नशे की रोकथाम के लिए झेत्र में लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित पिलर न0 802/2  क्षेत्र में पुलिस, एसओजी व एसएसबी की संयुक्त टीम के द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

चैकिंग के दौरान आरोपी वीर बहादुर बोरा पुत्र धर्म बहादुर बोरा, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम मल्ला डी, वार्ड नंबर 8, जिला बैतडी नेपाल तथा हाल निवासी सुभाष मार्केट, कोटला, मध्य दिल्ली के पास से 9 किलो 555 ग्राम गांजा बरामद किया। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा यह गांजा अपने नेपाल राष्ट्र स्थित घर में ही तैयार कर दिल्ली में ऊंचे दाम में बेचने के लिए ले कर जा रहा था।

आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। संयुक्त टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिह जगवाण, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एसआई जितेन्द्र सिंह बिष्ट,  हेड कांस्टेबल मतलूब खान, गणेश बिष्ट, उमेश राज, नवल किशोर, जगदीश कन्याल एसएसबी टीम से निरीक्षक लाल चन्द, उपनिरीक्षक विकास कुमार हेड कांस्टेबल, रंजीत कुमार, अजय कुमार, विजेंद्र शामिल थे।