बरेली: वादा तो कर दिया, अभी तक नहीं मिला बरेली कालेज के अस्थाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 

बरेली: वादा तो कर दिया, अभी तक नहीं मिला बरेली कालेज के अस्थाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 

बरेली, अमृत विचार।  बरेली कालेज के अस्थाई कर्मचारी लंबे समय से न्यूनतम वेतन की मांग कर रहे हैं। बीते वर्ष इस विषय में वह लोग प्रबंध समिति सचिव से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था। सचिव देवमूर्ति ने उन्हें न्यूनतम वेतन देने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक उन्हें न्यूनतम वेतन नहीं मिला है।

जिसको लेकर आज कर्मचारियों  ने प्रबंध समिति का संबोधित ज्ञापन प्राचार्य को देते हुए समस्या से अवगत कराया। इस दौरान कर्मचारी  नेता सुनील राठौर ने बताया कि उन लोगों ने बरेली कालेज के प्राचार्य ओपी राय को प्रबंध समिति के सचिव को संबोधित ज्ञापन दिया सौपा।

इस दौरान कर्मचारियों  ने बताया  बरेली कालेज के अस्थाई कर्मचारियों को शासनादेश  के अनुसार न्यूनतम वेतन देने की प्रबंध समिति की सहमति के उपरांत भी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ कर्मचारियों के वेतन से ही अंश की कटौती हो रही है।

महाविद्यालय द्वारा ईपीएफ का अंश न जमा कर कर्मचारियों के वेतन से ही जमा किया जा रहा है। नियोक्ता के अंश को महाविद्यालय द्वारा वेतन में सम्मिलित करके वेतन निर्गत किया जाए। अस्थाई कर्मचारी इस  कटौती  की शिकायत शासन एवं आयुक्त कर्मचारी भविष्य निधि से करेंगे।

अगर कोई समाधान नहीं हुआ तो कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रबंध समिति एवं महाविद्यालय प्रशासन की होगी। प्राचार्य ओपी राय ने उन्हें जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की बात कही। इस मौके पर वीर कुमार, मदनलाल, गंगा प्रसाद, श्याम कुमार, रंजीत कुमार, जयवीर, होरीलाल, रामू, राजाराम आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-बरेली: लंबे समय के बाद खुले स्कूल, बच्चे रहे नदारद