बरेली: लंबे समय के बाद खुले स्कूल, बच्चे रहे नदारद

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय बाद शीतकालीन एवं सार्वजनिक अवकाश के बाद विद्यालय मंगलवार को खुल गये। ठंड के कारण स्कूलों में बच्चों की संख्या न के बराबर रही। बच्चे न आने से कई प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों ने पठन पाठन का कार्य छोड़ आग जलाकर हाथ सेंकना ज़रुरी समझा।
बता दें पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड के कारण शीतकालीन अवकाश चल रहे थे। वहीं अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते सोमवार 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश था। इसके चलते मंगलवार से विद्यालय खुल गये। शासन ने विद्यालय का समय 10 बजे से तीन बजे तक निर्धारित किया है।
कांपते हुए पहुंचे बच्चे
स्कूल खुलने से बच्चे आज विद्यालय पहुंचे। अत्यधिक ठंड होने के कारण बच्चे कांप रहे थे। ज्यादा ठंड होने की वजह से बच्चों की संख्या भी काफी कम रही। हालांकि विद्यालय काफी दिनों बाद खुले थे।
हाथ सेंकते नजर आए टीचर
वहीं विकासखंड शेरगढ़ के गांव रम्पुरा के प्राथमिक विद्यालय रम्पुरा में हेड अध्यापिका मीना कुमारी निर्धारित समय से करीब आधा घंटा देरी से विद्यालय में पहुंची तथा रम्पुरा प्राथमिक विधालय में उपस्थित अन्य अध्यापिकाएं समय से विद्यालय पहुंची। बच्चों को पढ़ाने के बजाय करीब 11 बजे के समय आग जलाकर आराम से हाथ सेंकती नजर आईं, वहीं बच्चे इधर उधर घूमते रहे। मामले के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि लापरवाह शिक्षकों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: पुलिस ने बरामद किए 218 गुम हुए मोबाइल फोन, एसएसपी ने लोगों को सौंपे