रामपुर: सड़क हादसे में मुरादाबाद के पीतल कारोबारी की मौत, एक घायल

रामपुर: सड़क हादसे में मुरादाबाद के पीतल कारोबारी की मौत, एक घायल

रामपुर, अमृत विचार। मूंढापांडे में हुए सड़क हादसे में मुरादाबाद के पीतल कारोबारी की मौत हो गई। जबकि, पीतल कारोबारी की स्कूटी पर बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।  सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल रामपुर में पोस्टमार्टम कराया। जबकि हादसे में घायल हुए दूसरे व्यक्ति को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला मुरादाबाद के थाना मझोला के मोहल्ला जयंतीपुर निवासी 55 साल के प्रदीप भटनागर पेशे से पीतल कारोबारी हैं।वह रविवार को स्कूटी से पास के ही रहने वाले राहुल के साथ किसी रिश्तेदारी में रामपुर आए थे। रात को यहां से वापस जाते समय मूंढापांडे के पास किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी थी। जिसके बाद दोनों लोग घायल हो गए थे। 

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर आ गए थे। उसके बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रामपुर लाया गया। जहां डाक्टर ने पीतल कारोबारी प्रदीप भटनागर को मृत घोषित कर दिया था, जबकि उसके साथ घायल राहुल की हालत गंभीर होने पर उसको  बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर कर दिया था। जानकारी मिलने के बाद परिजन आ गए और शव को देखकर रोने-पीटने लगे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों  के हवाले कर दिया। मुरादाबाद के शमशान घाट पर देर शाम को पीतल कारोबारी प्रदीप भटनागर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

तेजी से दौड़ रहे वाहन,बन रहे हादसों का कारण
हाईवे पर तेजी से दौड़ रहे वाहन लोगों के लिए हादसों का कारण बन रहे हैं। मूंढापांडे के पास सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। कुछ दिन पहले भी एक बाइक सवार को  किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी  जिससे उसकी मौत हो गई थी। इससे पहले भी कई और सड़क हादसों में लोगों की जान जा चुकी है। 

मूंढापांडे में देर रात को हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार वृद्व की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में परिजन शव को लेकर मुरादाबाद चले गए। - मनोज कुमार ,शहर कोतवाल

ये भी पढ़ें:- अयोध्या में विराजे राम, पीतलनगरी में मनी दिवाली...हर ओर मेरे घर राम आए हैं का जयघोष