खटीमा: युवती की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील बातें और फोटो वायरल का आरोप, कोतवाली पहुंची महिलाएं
On

खटीमा, अमृत विचार। एक युवती द्वारा दूसरी युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील शब्दों और फोटो डालने से भड़के ग्रामीणों ने आज कोतवाली में पहुंचकर हंगामा काटा। उन्होंने वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।
बिलहरी चकरपुर से दर्जन भर से अधिक महिलाओं ने कोतवाली में पहुंचकर एसएसआई अशोक कुमार को शिकायती पत्र सौंपा। महिलाओं ने बताया कि इससे पूर्व भी वह कोतवाली और चकरपुर चौकी में तहरीर दे चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि एक युवती द्वारा एक अन्य युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है। यह भी कहा कि उसके द्वारा अश्लील शब्द और अश्लील फोटो वायरल किया जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है और लोग उस युवती से गाली गलौज और झगड़ा कर रहे हैं जिसके नाम से फर्जी आईडी बनाई गई है।
उन्होंने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। एसएसआई कुमार ने ग्रामीणों को आस्वस्त कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद महिलाएं शांत हुई। इस अवसर पर राजवती, रूपानी, सावित्री, काजल राणा, स्वाती, पिंकी, शकुंतला आदि थे।