प्रयागराज: खुदाई के दौरान पुराने जमाने के पत्थर और मूर्तियां मिलने से मचा हड़कंप, देखने के लिए जुटी भीड़

प्रयागराज: खुदाई के दौरान पुराने जमाने के पत्थर और मूर्तियां मिलने से मचा हड़कंप, देखने के लिए जुटी भीड़

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। जिले के बारा क्षेत्र के ग्राम सभा पूरे बघेल का मजरा अंतरी कसौटा में तालाब के पास खुदाई में पत्थर और मूर्तियां मिलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस एवं नायब तहसीलदार ने मौके पर जांच कर पुरातत्व विभाग से बात की तो उन्होंने 25 जनवरी को आकर जांच करने की बात कही है। तब तक अधिकारियों ने मौके पर यथास्थिति बनाए रखने को कहा है।

अंतरी कसौटा में ग्राम प्रधान दिवाकर सिंह द्वारा पुरानिया तालाब के पास ग्राम सभा के लिए अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। उसी के लिए पास की ही खेत से मिट्टी निकाल कर डाली जा रही थी। जेसीबी द्वारा खुदाई के दौरान खेत से पुराने जमाने के पत्थर, शिलापट, स्तम्भ एवं मूर्तियां निकलने लगी। मूर्ति निकलने की खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी। जो भी सुनता खुदाई वाले स्थान पर पहुंच जाता।

घटना की जानकारी थाना प्रभारी शंकरगढ़ अश्वनी कुमार सिंह को हुई तो वह भी फोर्स के साथ वहां पहुंच गए और अधिकारियों को सूचित किया। सूचना पर उपजिलाधिकारी बारा सूदन अब्दुल्ला ने नायब तहसीलदार शंकरगढ़ राकेश यादव को खुदाई स्थल पर भेजा। नायब शंकरगढ़ द्वारा खुदाई के दौरान पुराने समय के अवशेष ,पत्थर एवं मूर्तियां मिलीं उसके संबंध में पुरातत्व विभाग से बात की। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने 25 तारीख को पहुंचकर सर्वे करने की बात कही।

उसके बाद नायब राकेश यादव ने मौके पर हिदायत दिया कि 25 तारीख तक यहां पर किसी भी प्रकार का कोई कार्य, निर्माण नहीं होगा। जब तक पुरातत्व विभाग की टीम सर्वे करके कोई उचित कार्यवाही नहीं कर लेती। भू स्वामी राजा तिवारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह जमीन उनके नाना स्वर्गीय सोमेश्वर नाथ तिवारी की है। मौजूदा समय माता भोला देवी के नाम पर है। इस संबंध में एसडीएम से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनके मोबाइल पर काल नही लगा।

यह भी पढ़ें:-रामलला प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौत, कहा- हमारा सौभाग्य है कि हमें ईश्वर ने सद्बुद्धि दी