जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करे सब कोई - प्रभु श्रीराम के दर्शन मात्र से मिट जाते हैं सारे कष्ट, आप भी करिये नमन

जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करे सब कोई -  प्रभु श्रीराम के दर्शन मात्र से मिट जाते हैं सारे कष्ट, आप भी करिये नमन

अयोध्या/लखनऊ, अमृत विचार। राम मर्यादा हैं, राम गर्व हैं, हमारे रोम-रोम में राम बसे हैं... अयोध्या नगरी अपने राम को पाकर धन्य हो गई है। दूर-दूर से लोग प्रभु का दर्शन करने यहाँ आ रहे हैं। ऐसे में हम आपको प्रभु के ऐसे स्वरुप का दर्शन करा रहे हैं जिसे देखने मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। रामायण के अरण्यकाण्ड में कहा गया है कि जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करे सब कोई। इसका अर्थ है जिस पर परमात्मा अपनी कृपा करते हैं, उसपर चारों ओर से कृपा बरसती है। 

गुरुवार को श्रीराम लला की मूर्ति अयोध्या धाम पहुंची, जिसे अब स्थापित कर प्रारंभिक अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं। आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभु की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न करेंगे। 

यह भी पढ़ें:-अडानी-अंबानी भी इस कथावाचक के सामने हुए फेल! राम मंदिर निर्माण के लिए 15 दिन में ट्रस्ट को सौंपे 18.6 करोड़ रुपये

आपको बता दें कि प्रभु की ये मूर्ति मैसूर के कलाकार अरुण योगिराज ने तैयार की है जो 4.24 फीट ऊंची और 3 फीट चौड़ी है। मूर्ति के दाएं और बाएं दोनों तरफ दशावतार स्वरुप अंकित हैं। प्रभु की मूर्ति के नीचे के स्थान पर हनुमान जी और गरुण जी के चित्र अंकित हैं। इस मूर्ति का वजन तकरीबन 200 किलो है। पुजारी अरुण दीक्षित भाव विह्वल होकर बताते हैं कि प्रभु की छवि अत्यंत मनोहारी है। इसके दर्शन अपने आप में अद्भुत हैं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रीरामलला की मूर्ति का भव्य दर्शन सभी के लिए सुलभ हो जायेगा। 

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर केवल प्रभु श्रीराम का नाम और श्रीरामलला की मूर्ति की तस्वीर ही छाई हुई है। करोड़ों राम भक्त मूर्ति के प्रथम दर्शन कर खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। इतना ही नहीं भक्त इसे एक दूसरे से लगातार शेयर भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-अवध में राम आये हैं..., मन को मोह लेगा श्रीराम का ये स्वरुप, आप भी कीजिये दर्शन

ताजा समाचार

Kanpur News: SIT के सामने अपना पक्ष रखेंगे ACP मोहसिन खान: शहर में घूमते दिखे, IIT छात्रा की बढ़ाई गई सुरक्षा
सीतापुर: थानगांव थाना के करीब चोरों ने की 10 लाख की चोरी, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
मुरादाबाद : साली को उठा ले गया जीजा, जबरन करना चाहता है शादी...पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Bareilly: आपके यहां भी तो नहीं आ रहा नकली तेल? मिलावटखोरों ने बिछा रखा है जाल...बचना मुश्किल!
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बड़े सरकारी अस्पतालों में आरक्षित रहेंगे 10-10 बेड, सीएमओ ने सभी अस्पतालों को जारी किए निर्देश
राजस्थान: गैस टैंकर हादसे में घायल हुए एक और व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या 20 हुई