हल्द्वानी: जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता से 17 लाख की ठगी

हल्द्वानी, अमृत विचार। जालसाजों ने रकम दोगुना करने का लालच देकर जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता साथ लाखों रुपये की ठगी कर ली। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई। अब न्यायालय के आदेश के बाद मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।
कुसुम विहार सिंघल मंडी प्रथम देहरादून निवासी अमित आर्या जल संस्थान हल्द्वानी में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत है। प्रार्थी ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके पास एक नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को एक संस्था से जुड़ा बताकर निवेश करने की बात कही।
साथ ही विश्वास दिलाया कि निवेश की गई रकम कुछ ही दिनों में दोगुनी हो जाएगी। जालसाजों की बातों में आ गया और अपने बैंक खाते से रुपये ट्रांसफर करना शुरू कर दिए। उसने कुल 17 लाख रूपए अपने खाते से ट्रांसफर कर दिए। समय पूरा होने के बादकनिष्ठ अभियंता जब जमा की गई रकम के एवज में दोगुनी रकम मांगी तो जालसाजों ने रुपये देने के बजाए और रुपये भेजने की बात कही। तब उसे ठगे जाने का एहसास हुआ।
पीड़ित का कहना है कि उसने हल्द्वानी कोतवाली और एसएसपी को भी डाक से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए अदालत ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।