मुरादाबाद: डीपीआरओ की पत्नी ने जिलाधिकारी से की पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मुरादाबाद: डीपीआरओ की पत्नी ने जिलाधिकारी से की पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला ने जिलाधिकारी से जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) के पद पर तैनात पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मुरादाबाद में तैनात डीपीआरओ राजेश कुमार सिंह की पत्नी और बेटा बुधवार को नोएडा से मुरादाबाद पहुंचे। डीपीआरओ की पत्नी मनीषा सिंह …

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला ने जिलाधिकारी से जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) के पद पर तैनात पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मुरादाबाद में तैनात डीपीआरओ राजेश कुमार सिंह की पत्नी और बेटा बुधवार को नोएडा से मुरादाबाद पहुंचे। डीपीआरओ की पत्नी मनीषा सिंह द्वारा एक शिकायत पत्र जिलाधिकारी मुरादाबाद को सौंपा गया। जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि लगभग 28 साल से लगातार उत्पीड़न के आरोप लगाए है।

जिलाधिकारी को लिखे पत्र में उन्होंने पति पर गंभीर आरोप लगाए और जांच कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि महिला की जिलाधिकारी, मुरादाबाद से मुलाकात नहीं होने पर अपर जिलाधिकारी (एडीएम) प्रशासन लक्ष्मी शंकर सिंह को शिकायती पत्र सौंपा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन लक्ष्मी शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार को मुरादाबाद पहुंची डीपीआरओ राजेश कुमार सिंह की पत्नी ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी मुरादाबाद के नाम से सौंपा गया है।

आरोप लगाया गया है कि मुरादाबाद के डीपीआरओ राजेश कुमार सिंह लगातार उनको प्रताड़ित कर रहे हैं। गैर महिलाओं के साथ् अनैतिक संबंध बनाते हैं, जिसको लेकर लगातार उनके द्वारा शिकायतें की जाती रही। आरोप है पिछले दिनों पूर्वी दिल्ली नोएडा के एक होटल में डीपीआरओ का अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते हुए भी रंगेहाथों पकड़े गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पति को ऐसा करने से रोका गया तो डीपीआरओ द्वारा उनकी सरेआम पिटाई की गई। उन्होंने बताया कि शिकायती पत्र में मांग की है कि पूरे मामले की जांच कराकर पति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान डीपीआरओ के पुत्र उत्कृष्ट सिंह ने कहा गया कि मेरे पिता लगातार हम को प्रताड़ित कर रहे हैं। हम इंसाफ चाहते हैं। न्याय मिलने तक उनका संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा।