बरेली: जल्दी निपटा लें काम, अक्टूबर में नौ दिन बंद रहेंगे बैंक

बरेली, अमृत विचार। त्योहारों के बीच अक्टूबर का महीना छुट्टियों की भरमार लेकर आया है। अगर, आपको बैंक से जुड़े काम करने हैं या फिर दिवाली पर नया घर खरीदने का आप प्लान बना रहे हैं, बैंक से कोई लोन लेना चाहते हैं तो एक बार बैंक की छुट्टियों के कलेंडर पर जरूर निगाह डालें। …
बरेली, अमृत विचार। त्योहारों के बीच अक्टूबर का महीना छुट्टियों की भरमार लेकर आया है। अगर, आपको बैंक से जुड़े काम करने हैं या फिर दिवाली पर नया घर खरीदने का आप प्लान बना रहे हैं, बैंक से कोई लोन लेना चाहते हैं तो एक बार बैंक की छुट्टियों के कलेंडर पर जरूर निगाह डालें। जिससे आपकों त्योहार में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बैंक अफसरों के मुताबिक अक्टूबर महीने में बैंक में नौ छुट्टियां पड़ रही हैं। इसमें से तीन छुट्टियां लगातार हैं। इसके अलावा चार रविवार पड़ रहे हैं।
एलडीएम एमएम प्रसाद ने बताया कि अक्टूबर में दुर्गा पूजा, नवरात्रि जैसे कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं। इसलिए ग्राहकों से अनुरोध है कि संबंधित बैंक की शाखा में जाकर अभी से कामकाज निपटाना शुरू कर दें। जारी कलेंडर के मुताबिक शनिवार और रविवार को मिलकर कुल नौ दिनों के लिए बैंक अक्टूबर में बंद रहेंगे। इस प्रकार इस महीने बैंकों में 21 दिन ही काम होगा। अक्टूबर में 4, 11, 18 और 25 अक्टूबर मिलाकर चार रविवार पड़ रहे हैं। इसके अलावा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 30 को बारावफात पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। 10 तारीख को महीने का दूसरा शनिवार की छुट्टी होगी। 23 अक्टूबर को दुर्गा पूजा, 24 को दशहरा और 25 को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
खाली हो सकते हैं एटीएम
वैसे तो डिजिटल भुगतान की व्यवस्था आजकल हर जगह उपलब्ध है, बावजूद कुछ नकदी की जरूरत पड़ सकती है। त्योहारी सीजन में आमतौर पर एटीएम खाली हो जाते हैं। ऐसे में आखिरी वक्त पर कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। इसलिए बेहतर यही रहेगा कि लोग एटीम के भरोसे न रहे अपने पास पहले से ही नकदी की व्यवस्था करके रखे।