बरेली: एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, रास्ते में स्टाफ ने कराया प्रसव, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ

बरेली, अमृत विचार : 108 और 102 एंबुलेंस सेवा मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। बुधवार को भी ऐसा ही हुआ, एंबुलेंस से सीएचसी आ रही गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने लगी। रास्ते में एंबुलेंस स्टाफ ने सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा और बच्चा को सीएचसी पहुंचाया। फिलहाल, दोनों स्वस्थ हैं।
फरीदपुर के गांव ओसड़ निवासी अंकित के अनुसार बुधवार सुबह पत्नी आरती को प्रसव पीड़ा हुई। इस पर उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया। कुछ ही देर में एंबुलेंस वहां पहुंच गई। एंबुलेंस आरती को सीएचसी फरीदपुर ला रही थी, मगर रास्ते में प्रसव पीड़ा और बढ़ गई। आरती दर्द से चीखने लगीं। स्टाफ ने एबुलेंस रुकवा दी।
एंबुलेंस पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन केंद्रपाल और पायलट विनोद कुमार ने मरीज का प्रसव कराया। जच्चा बच्चा को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत पहले से बेहतर है। मरीज के तीमारदारों ने एंबुलेंस स्टाफ का आभार जताया।