बरेली: एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, रास्ते में स्टाफ ने कराया प्रसव, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ

बरेली: एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, रास्ते में स्टाफ ने कराया प्रसव, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ

बरेली, अमृत विचार : 108 और 102 एंबुलेंस सेवा मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। बुधवार को भी ऐसा ही हुआ, एंबुलेंस से सीएचसी आ रही गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने लगी। रास्ते में एंबुलेंस स्टाफ ने सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा और बच्चा को सीएचसी पहुंचाया। फिलहाल, दोनों स्वस्थ हैं।

फरीदपुर के गांव ओसड़ निवासी अंकित के अनुसार बुधवार सुबह पत्नी आरती को प्रसव पीड़ा हुई। इस पर उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया। कुछ ही देर में एंबुलेंस वहां पहुंच गई। एंबुलेंस आरती को सीएचसी फरीदपुर ला रही थी, मगर रास्ते में प्रसव पीड़ा और बढ़ गई। आरती दर्द से चीखने लगीं। स्टाफ ने एबुलेंस रुकवा दी।

एंबुलेंस पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन केंद्रपाल और पायलट विनोद कुमार ने मरीज का प्रसव कराया। जच्चा बच्चा को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत पहले से बेहतर है। मरीज के तीमारदारों ने एंबुलेंस स्टाफ का आभार जताया।

ये भी पढ़ें - बरेली: स्वास्थ्य विभाग ने भर्ती प्रक्रिया की आरंभ, शहरी क्षेत्र को 23 तो देहात को मिलेंगी 90 आशाएं, प्रशिक्षण देकर मिलेगी तैनाती

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे