बरेली: स्वास्थ्य विभाग ने भर्ती प्रक्रिया की आरंभ, शहरी क्षेत्र को 23 तो देहात को मिलेंगी 90 आशाएं, प्रशिक्षण देकर मिलेगी तैनाती

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली,अमृत विचार: आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग का अभिन्न अंग माना जाता है। विभाग की ओर से चलाए जा रहे अधिकांश अभियानों को जन-जन तक पहुंचाने में आशा कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका होती हैं। पिछले दिनों शहर और देहात क्षेत्र में 113 आशाओं ने निजी कारण बताकर त्याग पत्र दे दिया था। इस कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जल्द ही आशाओं की भर्ती करेगा और प्रशिक्षण देकर शहर और देहात में तैनात किया जाएगा।

डब्ल्यूएचओ ने भी कमी का उठाया था मुद्दा: बीते दिनों डब्ल्यूएचओ की टीम ने विभागीय बैठक में आशाओं की कमी का मुद्दा उठाते हुए जल्द तैनाती करने की बात कही थी। अब विभाग की ओर से नई आशाओं की नियुक्ति होने जा रही है। शहरी क्षेत्र में 23 तो देहात में 90 आशाएं तैनात की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रशिक्षण देने के बाद आशाओं को प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके बाद आशाएं स्वास्थ्य विभाग के नियमित कार्यक्रम और अभियान में भागीदारी कर सकेंगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: नवाबगंज,आंवला और बहेड़ी में आलू की फसल में लगा झुलसा रोग, कृषि रक्षा विभाग ने एडवाइजरी जारी कर किसानों को बताए बचाव के उपाय

संबंधित समाचार