बरेली: सामंती सुल्तान और समाजवादी टीपू नहीं कर पा रहे सांप्रदायिक उन्माद, शुक्रिया मोदी भाईजान कार्यक्रम में बोले मुख्तार अब्बास नकवी

बरेली: सामंती सुल्तान और समाजवादी टीपू नहीं कर पा रहे सांप्रदायिक उन्माद, शुक्रिया मोदी भाईजान कार्यक्रम में बोले मुख्तार अब्बास नकवी

बरेली,अमृत विचार : जो मुस्लिम समुदाय भाजपा को हौव्वा मानता था अब उसे समझ आ गया है कि यह सपा-बसपा और कांग्रेस नेताओं की साजिश थी ताकि मुसलमान भाजपा की तरफ जाने का कभी सोच भी नहीं सके। दंगों, दबंगों, बलवों, बाहुबलियों और आतंकवाद के शिकार गरीब, कमजोर और अल्पसंख्यक होते हैं। अब दंगे हो नहीं रहे तो सामंती सुल्तान और समाजवादी टीपू सांप्रदायिक उन्माद नहीं कर पा रहे हैं।

यह बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कही। वह मंगलवार को शुक्रिया मोदी भाईजान कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। नकवी ने कहा कि मोदी के प्रति अल्पसंख्यकों के विश्वास का नतीजा है कि मोदी भाई जान कार्यक्रम हो रहा है। आज कोई यह नहीं कहता कि उन तक विकास की किरण नहीं पहुंच रही है। 2014 में मोदी को प्रधानमंत्री घोषित किया था तब दो तरह का शोर मचा था।

पहला ये कि मोदी आ गये तो देश का मुसलमान अव्यवस्थित हो जाएगा। दूसरा यह था कि हिन्दुस्तान की दुनिया के इस्लामिक देशों से कट्टी हो जाएगी। इसका उल्टा हो गया है। सऊदी अरब का सबसे बड़ा सम्मान मोदी को दिया गया है। यही नहीं ईरान और अफगानिस्तान भी मोदी को सम्मान दे रहे हैं। यूनाइटेड अमीरात के बादशाह मोदी के साथ रोड शो कर रहे हैं।

विरोधियों ने आम जनमानस पर अपना जादू मंतर किया था वह मोदी के आने से छू मंतर हो गया है। इसलिए कहते हैं शुक्रिया मोदी भाई जान। नकवी ने कहा कि कुछ दल ''जुगाड़ के जमघट से जनादेश के पनघट'' का रास्ता तलाश रहें हैं । उन्हें यह रास्ता नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं बिना भेदभाव लोगों तक पहुंच रही हैं। इस दौरान वह कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से भी मिले और उनकी समस्याएं जानीं।

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य रूमाना सिद्दीकी ने महिलाओं को तमाम सुविधाएं मिलने की बात कही। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली ने कई योनाओं का उदाहरण देकर समझाया कि मुस्लिमों को शुक्रिया मोदी भाईजान क्यों कहना चाहिए । अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी ने कहा कि मुस्लिमों को जितना डराया गया।

वह डर भाजपा के पास आकर समाप्त हो गया है। महानगर प्रभारी इस्लाम कुरैशी ने कहा कि मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को तलाक के दंश से मुक्ति देकर उनका जीवन खुशहाल कर दिया है। मुस्लिम समुदाय ने भी मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का प्रण लिया है। कार्यक्रम में उमेश कठेरिया,अमर सिंह गंगवार ,रोहित ठाकुर एवं समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

सपा प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने वाले प्रधान भाजपा में शामिल: जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत मोहनपुर के प्रधान जाकिर हुसैन पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी काे चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत कर भाजपा में शामिल हो गये। जाकिर हुसैन ने गत विधानसभा चुनाव में बिथरी चैनपुर से सपा उम्मीदवार अगम मौर्य के पक्ष में जमकर प्रचार किया था। उनके साथ 11 प्रधान और 9 पार्षद भी भाजपा में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें - बरेली: शीतलहर से खेती-किसानी की बिगड़ रही सेहत, गेहूं, सरसों समेत कुछ फसलों को लाभ तो टमाटर, गोभी को नुकसान होने की आशंका

ताजा समाचार