रुद्रपुर: EVM के विरोध में भारत मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों का प्रदर्शन

रुद्रपुर, अमृत विचार। भारत मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने ईवीएम हटाओ, बैलेट पेपर लाओ और लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद पदाधिकारियों ने एसडीएम मनीष बिष्ट के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया।
मंगलवार को राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि ईवीएम हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर मोर्चा पदाधिकारी 5 जनवरी से 567 जिलों में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 8 अक्टूबर 2013 को ऐतिहासिक फैसला सुनाकर कहा कि ईवीएम मशीन से मुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव नहीं हो सकता है। इसलिए ईवीएम मशीन के साथ वीवीपीएटी मशीन लगाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने ज्ञापन में देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए ईवीएम को हटाने की मांग की है। साथ ही बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। ताकि देश में लोकतंत्र को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जल्द उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि ईवीएम के विरोध में 31 जनवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग कार्यालय के समक्ष विशाल रैली निकाली जाएगी। इस मौके पर जिला संयोजक रिंकू बाबा, देवी दयाल, अमित कुमार, ओम प्रकाश, अनिल कुमार, महक राज सिंह, मुजम्मिल हुसैन, किशन सिंह, हेमराज सिंह, जरनैल सिंह, नीमा कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।