रुद्रपुर: दो युवकों की बिगड़ी हालत, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

रुद्रपुर: दो युवकों की बिगड़ी हालत, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप और रंपुरा बस्ती इलाके में हालत बिगड़ने पर युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिवार में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार खेड़ा बस्ती निवासी 35 वर्षीय नरेश साहनी गल्ला मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात युवक खाना खाकर कमरे में सोने चला गया और थोड़ी देर बाद अचानक युवक की हालत बिगड़ने लगी। जिसे देखकर परिवार के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर रंपुरा पुलिस चौकी ने घटना की जानकारी ली।

उधर, आवास विकास निवासी 40 वर्षीय पप्पू मानसिक रूप से कमजोर है और अक्सर कॉलोनी के इर्द गिर्द घूमता रहता है। सोमवार की सुबह अचानक जब युवक घर पर आया तो उसकी हालत भी बिगड़ने लगी। जिसे देखकर परिवार के लोग युवक को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर आवास विकास चौकी के दारोगा विकास कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ताजा समाचार

Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम
प्रयागराज: हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 8 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश
बाराबंकी: बाइक समेत नहर में समाया पूरा परिवार...महिला का मिला शव, पिता और दो बच्चे अभी भी लापता 
कासगंज : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर घायल
Kannauj: दफ्तर बदलने में नप गए नेडा के परियोजना अधिकारी, निदेशक ने डीएम के पत्र पर खत्म की नियुक्ति
बाराबंकी: योग्य उम्मीदवार बाहर, नाबालिग का हो गया चयन...पंचायत सहायक की भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप