मुरादाबाद : नशा मुक्त रहें, घर-परिवार भी करेगा तरक्की...सफर भी रहेगा सुरक्षित

मुरादाबाद : नशा मुक्त रहें, घर-परिवार भी करेगा तरक्की...सफर भी रहेगा सुरक्षित

मुरादाबाद,अमृत विचार। पुलिस विभाग की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने सोमवार को रामपुर दोराहा पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक युद्ध नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाया। चालकों को नशा करने के बाद वाहन न चलाने के प्रति संदेश देते हुए कहा कि आप सब जागरूक रहें और सुरक्षित रहें...घर में परिवार आपकी प्रतिक्षा कर रहा है।

कटघर थाना क्षेत्र में काशीपुर तिराहा पुलिस चौकी प्रभारी ओम शुक्ल ने वाहन चालकों को समझाया कि नशे में ड्राइविंग के कारण ही मार्ग दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। यही नहीं, नशे के आदी लोग विभिन्न तरह के अपराध करने लगते हैं। चूंकि नशा करने के लिए उन्हें रुपये की जरूरत होती है और वह अपनी जरूरत को पूरा करने को ही अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। ऐसे में संबंधित व्यक्ति के साथ पूरे परिवार पर उसके क्रिया-कलापों का प्रभाव पड़ता है। चूंकि, परिवार का मुखिया को यदि नशे की आदत लग गई तो उसके परिवार को आर्थिक रूप से तमाम प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ता है।

बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों प्रभावित होता है। बच्चे के बीमार होने पर परिवार उसका इलाज कराने तक में समर्थ नहीं हो पाता है। इसलिए बेहतर है कि नशा न करें और जीवन को सुरक्षित रखें। इससे आपके परिवार को भी सुख मिलेगा। पिंक बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी लखपत सिंह और उनकी टीम की राधिका ने भी आमजन को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया।

नशा से होने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से लोगों को समझाया। कार्यक्रम के बीच में ही पुलिसकर्मियों ने रामपुर दोराहा पर और उसके आसपास की दुकानों पर जाकर व्यापारियों और वहां मौजूद लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया।  उप निरीक्षक यातायात संजीव उज्जवल ने भी वाहन चालकों को नशा मुक्त सफर करने का आग्रह किया।

इस मौके पर काशीपुर तिराहा पुलिस चौकी की लेपर्ड-20 के हेड कांस्टैबल सचिन, नीरज कुमार व ब्रजेश कुमार, राजकुमार, कांस्टेबल अमर सिंह भी मौजूद रहे। नशा मुक्ति के विरुद्ध सामाजिक कार्यकर्ता इरफान, चाय कैंटीन के सलीम मोटा,  होटल मैनेजर पिंकू, गोट गांव के प्रधान असलम, भैंसिया के नंदराम, रौंडा-झौंडा के भूप सिंह ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सेदारी की। इस मौके पर रामपुर के बड़ागांव निवासी ड्राइवर सचिन कुमार मिश्र ने अपने ट्रक को रोककर पूरे कार्यक्रम में रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भाजपा क्षेत्रीय कार्य समिति की बैठक शुरू, सरकार के कार्यों के प्रचार प्रसार से जुड़े अभियानों की होगी समीक्षा 

ताजा समाचार