बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण

बरेली, अमृत विचार: वित्तीय वर्ष खत्म होने में महज चार दिन शेष बचे हैं। विकास कार्यों के लिए आया बजट वापस होने का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में अंतिम समय में आनन-फानन सड़क, फुटपाथ आदि के अधूरे पड़े काम शुरू करा दिए गए ताकि काम होता दिखे और बजट लैप्स होने की नौबत न आए।
बजट बचाए रखने के लिए शुरू किए गए इनमें कई काम जल्द पूरे होंगे इस पर भी संशय है। इसमें सबसे अधिक राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम और 15 वें वित्त के तहत होने वाले कामों बजट पर खतरा था।
पिछले साल सितंबर माह में राष्ट्रीय वायु प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत करीब 29 करोड़ रुपये के निर्माण का बजट स्वीकृत हुआ था। फरवरी तक टेंडर होने के बाद भी शहर में कई निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सके। टेंडर लेने के बाद ठेकेदारों ने काम अटका रखे हैं।
अब 31 मार्च नजदीक है तो बजट पर खतरा मंडराने लगा है। क्योंकि केंद्रीय बजट होने के कारण इसे वापस करना पड़ जाता है। ऐसे में ठेकेदारों में खलबली है। बजट रोके रखने के लिए ने ठेकेदारों ने काम शुरू करा दिया ताकि इसकी रिपोर्ट में निर्माण कार्य तेजी से हो रहा दिखाया जाए और बजट बच जाए।
इन कार्यों को शुरू किया गया
सड़कें, छह सड़कों की साइड पटरी, वीआईपी रूट व सर्विस रोड, टाइल्स पटरी के निर्माण के लिए 13.43 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे । ठेकेदार टेंडर लेने के बाद भी काम शुरू नहीं कर रहे थे। अब महीनों से लोगों के लिए मुसीबत की बजह बनी तुलाशेरपुर मोड़ से बजरंग ढाबे तक सड़क साइड पटरी का निर्माण भी कुछ दिनों पहले शुरू किया गया है।
इसी बजट से पुलिस लाइन सहित अन्य जगहों पर भी दस मार्च के बाद काम शुरू किए गए हैं। इससे साफ जाहिर है कि बजट वापस होने का भय सता रहा है। निगम के अलावा पीडब्ल्यूडी ने भी काम कराना शुरू किया है। इन में केवल एक काम जून 2025 तक और बाकी पांच काम अप्रैल तक पूरा करना है।
नगर निगम के भी कई काम अधूरे
वहीं नगर निगम के 15 वें वित्त और अन्य मदों से होने वाले करीब 25 निर्माण कार्य चार माह पहले शुरू किए गए लेकिन पूरे कब होंगे इसका पता नहीं। नौ महला, कटरा चांद खां, बंडिया कला में सड़क निर्माण के लिए पांच माह पहले मिट्टी गिरा कर छोड़ दिया गया था।
मढ़ी नाथ, शांति विहार में एक सड़क करीब पांच माह से खोदकर छोड़ दी गई थी। मोहल्ले के राम गोपाल वर्मा ने बताया कि मेयर से शिकायत करने के बाद काम बुधवार से शुरू किया गया है। बहरहाल अधूरे कामों से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के प्रमुख काम
- 6.12 करोड़ में छोटी बिहार से बाजार जाहिद चिकन होते हुए पीलीभीत रोड तक व आकांक्षा एन्क्लेव में मुंशीनगर होते हुए सौ फुटा रोड तक दोनों ओर सड़क साइड पटरी।
- 1.62 करोड़ में तुलाशेरपुर मोड़ से बजरंग ढाबे तक दोनों ओर सड़क साइड पटरी
- 2.50 करोड़ में फीनिक्स मॉल रोड से चिक्कर स्कूल, रीजनल कॉलेज, व्यास वर्ल्ड होते हुए नहर रोड तक दोनों ओर सड़क साइड पटरी
-1.78 करोड़ में पुलिस लाइन निकट हेलिपैड वीआईपी रूट व सर्विस रोड।
- 62.84 लाख में मूर्ति नर्सिंग होम से धर्मकांटे चौराहे तक सड़क के दोनों ओर सीसी टाइल्स द्वारा सड़क पटरी
- 78.21 लाख में ईंट पजाया चौराहा से मूर्ति नर्सिंग होम होते हुए गंगापुर चौराहे तक सड़क के दोनों ओर सीसी टाइल्स द्वारा साइड पटरी
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के सभी काम शुरू कर दिए गए हैं। अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए कहा गया है। लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को नोटिस दी गई है-मनीष अवस्थी, मुख्य अभियंता
ये भी पढ़ें- बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज