मुरादाबाद : कार्यक्रम में दर्शकों की बेकाबू हो गई थी भीड़, पुलिस को करना पड़ा था लाठीचार्ज...8 अप्रैल को होगी सपना चौधरी मामले में सुनवाई

मुरादाबाद : कार्यक्रम में दर्शकों की बेकाबू हो गई थी भीड़, पुलिस को करना पड़ा था लाठीचार्ज...8 अप्रैल को होगी सपना चौधरी मामले में सुनवाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के खिलाफ चल रहे मामले में अब आठ अप्रैल को सुनवाई होगी। सपना चौधरी 11 जून 2019 को मुरादाबाद रेलवे स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। कार्यक्रम में दर्शकों की भीड़ बेकाबू हो गई थी। जिस कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। लाठीचार्ज में कई दर्शक चोटिल भी हुए थे।

इस मामले में डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने सपना चौधरी व आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सिविल लाइंस थाना और एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इसके अलावा देर रात तक डीजे भी बजाया गया था और सरकारी धन का दुरुपयोग भी हुआ था। आयोजकों की लापरवाही से पूरा शहर जाम हो गया था।

कार्रवाई न होने पर उन्होंने अधिवक्ता सचिन कश्यप के माध्यम से सपना चौधरी व आयोजकों पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वाद दायर किया था। जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है। जिसमें मंगलवार को सुनवाई होनी थी। इस मामले में नए अधिवक्ता जितेंद्र मीना नियुक्त किए गए हैं। अब नए अधिवक्ता जितेंद्र मीना आठ अप्रैल को बहस करेंगे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : पालतू कुत्ते को पत्थर मारने पर दो समुदाय के बीच बवाल, चार गिरफ्तार