बरेली: आईएएस (प्रारंभिक) परीक्षा कराने की तैयारियां पूरी

बरेली: आईएएस (प्रारंभिक) परीक्षा कराने की तैयारियां पूरी

बरेली, अमृत विचार। संघ लोक सेवा आयोग की 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। शहर के 41 कॉलेज, स्कूलों में परीक्षा के सेंटर बनाए गए हैं। 18374 अभ्यर्थी आईएएस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। बरेली के अलावा मंडल के पीलीभीत, बदायूं व शाहजहांपुर …

बरेली, अमृत विचार। संघ लोक सेवा आयोग की 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। शहर के 41 कॉलेज, स्कूलों में परीक्षा के सेंटर बनाए गए हैं। 18374 अभ्यर्थी आईएएस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। बरेली के अलावा मंडल के पीलीभीत, बदायूं व शाहजहांपुर के एसडीएम और तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। परीक्षा सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

कोविड काल में आयोजित परीक्षा के दौरान कोविड नियमों का पालन कराने के लिए सेंटरों में अभ्यर्थियों को दो गज की दूरी पर बैठाने की व्यवस्था की गयी है। बिना मास्क के अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बुधवार को परीक्षा केंद्रों के संचालकों व प्रधानाचार्यों के साथ बैठक रखी है। बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ गुरुवार को मंडल के उन अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिनकी ड्यूटी परीक्षा में लगाई गई है। बताते हैं कि सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख पहले एक बार निरस्त हो चुकी है। दूसरी बार 4 अक्टूबर की तारीख निधार्रित की गई है।