चीनी मिल के श्रमिकों ने मांगों को लेकर दिया धरना, जीएम के खिलाफ की नारेबाजी, घंटों चला प्रदर्शन

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा में गुरुवार श्रमिक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। सभी ने मिल के महाप्रबंधक के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए हठधर्मिता का आरोप लगाया।
नानपारा में स्थित श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल का संचालन होता है। मिल में सैकड़ों श्रमिक काम करते हैं। इन श्रमिकों को काम के मुताबिक वेतन नहीं मिलता है। इसके लिए मिल के कर्मचारियों ने गुरुवार को आदर्श कर्मचारी संघ के बैनर तले नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
संघ के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह और महामंत्री बलजीत बहादुर सिंह ने कहा कि महंगाई के दौर में उन्हें कम पैसे में मजदूरी करना पड़ रहा है। लेकिन चीनी के महा प्रबंधक द्वारा उनकी मांग नहीं मानी जा रही है। उपाध्यक्ष अशर्फी प्रसाद ने कहा कि मजदूरों की कोई नहीं सुन रहा है। मिल कर्मचारियों ने शाम तक धरना दिया। मिल के महाप्रबंधक ने मौके पर पहुंच कर वार्ता की। आश्वासन के बाद सभी का धरना समाप्त हुआ। इस दौरान प्रेम सिंह, विरेंद्र वर्मा, विजय, मोहम्मद असलम, राकेश, केशव प्रसाद समेत अन्य श्रमिक और पदाधिकारी मौजूद रहे।