गोंडा: परिषदीय स्कूलों के 234 शिक्षकों को मिला पारस्परिक स्थानांतरण, कल मिलेगी कार्यमुक्ति
म्युचुअल ट्रांसफर पाने वाले शिक्षकों की सूची जारी, 13 को नवीन विद्यालय में ग्रहण करना होगा कार्यभार
गोंडा। जिले के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत 234 शिक्षकों को पारस्परिक स्थानांतरण का लाभ मिला है। बृहस्पतिवार को म्युचुअल ट्रांसफर पाने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी गयी। इन सभी को शनिवार को बीएसए कार्यालय बुलाया गया है। शनिवार को अपने पेयर के साथ आने पर उन्हे नए स्कूल के लिए कार्य मुक्त किया जायेगा। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।
परिषदीय स्कूलों में कार्यरत लंबे समय से पारस्परिक स्थानांतरण की राह देख रहे थे। दिसंबर महीने में ही म्युचुअल ट्रांसफर का आदेश आया था लेकिन पदोन्नति और शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के गतिमान होने के कारण यह प्रक्रिया रुकी हुई थी। बेसिक शिक्षा सचिव के निर्देश पर 9 जनवरी को पारस्परिक स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों की सूची पोर्टल पर अपलोड की गयी थी। बृहस्पतिवार को म्युचुअल ट्रांसफर पाने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी गयी। कुल 234 शिक्षकों को पारस्परिक स्थानांतरण का लाभ मिला है ।
इनमें बभनजोत ब्लॉक के 21, बेलसर के 30, छपिया के 13, करनैलगंज के 15, हलधरमऊ के 9, इटियाथोक के 22, झंझरी के 8, कटरा बाजार के 14, मनकापुर के 7, मुजेहना के 5, नवाबगंज के 19, पंडरीकृपालके 4 परसपुर के 16, रुपईडीह के 20, तरबगंज के 25 और वजीरगंज के 6 शिक्षक शामिल हैं। बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि म्युचुअल ट्रांसफर पाने वाले सभी शिक्षकों को शुक्रवार को कार्यालय बुलाया गया है। उन्हे अपने जोड़े के साथ कार्यालय में उपस्थित होना होगा। तभी उन्हे कार्य मुक्त किया जायेगा। कार्यमुक्ति पाने वाले शिक्षक अगले दिन अपने नवीन विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
यह भी पढे़ं: बाराबंकी: अयोध्या जा रही गुजरात की अखंड ज्योति का हुआ स्वागत, रामभक्तों ने लगाए जयकारे