हल्द्वानी: चोर 12 घंटे में सलाखों के पीछे, चुराया था 12 तोला सोना

हल्द्वानी: चोर 12 घंटे में सलाखों के पीछे, चुराया था 12 तोला सोना

हल्द्वानी, अमृत विचार। जीजीआईसी के सेवानिवृत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी का घर खंगालने वाले चोर को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सलाखों के पीछे पहुंचाया। अधिकारी के घर से हीरे के आभूषणों के साथ सोने के 12 तोले जेवर चोरी हुए थे। पुलिस ने सारा का सारा माल बरामद कर लिया है। एसएसपी ने गुडवर्क करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। 

पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नाराण मीणा ने बताया कि सरकारी अस्पताल तल्लीताल भीमताल निवासी विनीत जोशी पुत्र स्व.हेमचंद्र जोशी जीजीआईसी नैनीताल में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए थे। बीती 7 जनवरी को वह परिवार के साथ किसी काम के सिलसिले में हल्द्वानी गए थे।

शाम करीब साढ़े 7 बजे घर लौटे तो घर का मुख्य द्वार खुला था और कमरे में रखी लोहे की अलमारी का सारा सामान फैला हुआ था। चोर अलमारी में रखे हीरे और सोने के करीब 12 तोले जेवर लेकर फरार हो गया था। आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना भीमताल पुलिस को दी।

पड़ताल में जुटी पुलिस ने मुखबिर दौड़ाए और सीसीटीवी खंगालने शुरू हुए। जिसके आधार पर पुलिस ने अगली सुबह भवाली सरस्वती शिशु मंदिर के पास रहने वाले आकिल खान पुत्र कामिल खान 12 तोला सोने के जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने सिर्फ अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी की थी। पुलिस टीम में भीमताल थानाध्यक्ष जगदीप नेगी, एसआई भुवन चन्द्र जोशी, हे.कां. सुमित चौधरी, कां. संजय नेगी, संजय साहनी, अरविन्द सिंह राणा, प्रकाश चन्द्र व  राहुल राणा थे।

जल्दबाजी में खुला छोड़ गए घर और अलमारी
हल्द्वानी : वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रहे विनीत जोशी ने बताया कि वह परिवार के साथ जल्दबाजी में घर से निकले थे और शायद इसी वजह से पहले उस अलमारी को लॉक करना भूले, जिसमें जेवर रखे थे और फिर घर का मुख्य द्वार भी ठीक से लॉक नहीं हुआ। यही वजह थी कि चोर ने बगैर एक भी ताला तोड़े घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया, लेकिन अच्छी बात यह रही कि वह पकड़ा गया।