बिना HSRP सड़क पर चल रहे सरकारी वाहन, रोज उड़ाते हैं नियमों की धज्जियां 

बिना HSRP सड़क पर चल रहे सरकारी वाहन, रोज उड़ाते हैं नियमों की धज्जियां 

बाराबंकी, अमृत विचार। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। जबकि सरकारी विभागों के अधिकांश अधिकारियों के वाहनों में अभी भी पुरानी नंबर प्लेट लगी हुई है। परिवहन विभाग के अधिकारी आम आदमी के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी होने पर उनके वाहनों का चालान तो काट रहे हैं, लेकिन सरकारी विभागों के ज्यादातर वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ही सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। लेकिन इन वाहनों के चालान काटने में विभाग के अनदेखी कर रहा है।

जिले में चार लाख से ज्यादा निजी वाहन और 22 हजार छोटे बड़े कॉमर्शियल वाहन पंजीकृत हैं। कॉमर्शियल वाहनों में 30 सितंबर 2021 तक एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगाने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन समय सीमा बीतने के बाद भी ज्यादातर वाहन बगैर एचएसआरपी लगवाए फर्राटा भर रहे हैं। परिवहन विभाग की तरफ से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर लगे वाहनों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाता है। इस दौरान पकड़े जाने वाले वाहनों का चालान काटने के बाद, पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाती है। 

11 - 2024-01-09T121821.386

जिसके तहत एआरटीओ की टीम ने विगत कुछ दिनों में काफी संख्या में आम लोगों के वाहनों का चालान कर लाखों रुपये का राजस्व भी वसूला है। लेकिन आश्चर्य कि बात यह है कि जिले में धड़ल्ले से सड़कों पर फर्राटा भर रहे सरकारी वाहनों में से शायद ही किसी वाहन का चालान काटा गया हाे। सोमवार को अमृत विचार की टीम ने कुछ ऐसे सरकारी वाहनों को अपने कैमरे में कैद किया जो बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे वाहन का प्रयोग हो रहा है। या फिर इन वाहनों का आवागमन विशेष परिस्थितियों में ही करने के कारण नंबर प्लेट बदलना जरुरी नहीं समझा जा रहा है। 

वर्जन -
वाहन चाहे निजी हो या सरकारी सभी वाहनों के लिए एक समान नियम हैं। चेकिंग के दौरान जो भी वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अंकिता शुक्ला, एआरटीओ,बाराबंकी

ये भी पढ़ें -रोडवेज बसों में बजने लगा - राम की कृपा से सब काम हो रहा है, मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जाएंगे : Video