Kanpur News: बिना अनुमति पेड़ कटवा रहे पीआरवी के दो सिपाही निलंबित, जानें- पूरा मामला

कानपुर में बिना अनुमति पेड़ कटवा रहे पीआरवी के दो सिपाही निलंबित।

Kanpur News: बिना अनुमति पेड़ कटवा रहे पीआरवी के दो सिपाही निलंबित, जानें- पूरा मामला

कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र के देवपालपुर गांव में रविवार सुबह टूट कर गिरे एक सूखे शीशम के पेड़ को कटवा रहे पीआरवी जवानों को देख ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर थानाक्षेत्र के देवपालपुर गांव में रविवार सुबह टूट कर गिरे एक सूखे शीशम के पेड़ को कटवा रहे पीआरवी जवानों को देख ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मामला सही जान पाए जाने पर पीआरवी सिपाहियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

देवपालपुर गांव में ग्राम पंचायत की भूमि पर खड़ा शीशम का पेड़ सूख जाने के बाद करीब चार दिन पहले टूट कर गिर गया था। गांव में कीमती शीशम का पेड़ पड़ा होने की जानकारी पर गत दिवस पीआरवी के सिपाही मौके पर पहुंचे थे। इधर रविवार सुबह पुनः गांव पहुँचे पीआरवी के सिपाहियों ने बिना किसी अनुमति के पेड़ को कटवाना शुरू कर दिया।

सिपाहियों द्वारा पेड़ को कटवाए जाने से ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया और लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दे दी। जिस पर थाना पुलिस थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंच गई। थाना पुलिस द्वारा पूछे जाने पर पी आर वी सिपाहियों सत्येंद्र व जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने ग्राम प्रधान व लेखपाल से इस बाबत बात कर ली है।लेकिन ग्राम प्रधान मनीष दीक्षित ने ऐसी किसी बात से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद थाना पुलिस व पीआरवी के सिपाहियों के बीच कहासुनी भी हुई।

मामला तूल पकड़ने पर दोपहर एसीपी बिल्हौर अजय त्रिवेदी भी मौके पर गए, जहां ग्रामीणों ने बताया कि मना करने के बावजूद पीआरवी सिपाही जबरन पेड़ को काटकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे।

जांच में मामला सही पाए जाने पर एसीपी ने उच्चाधिकारियों को उक्त प्रकरण की जानकारी दी । देर शाम एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया है। दोनों ही सिपाही बिना किसी अनुमति के पेड़ कटवाने का प्रयास कर रहे थे, जिनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: अराजक तत्वों ने तोड़ी बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति, भीम आर्मी का प्रदर्शन...

ताजा समाचार