लखीमपुर खीरी: खेत में पानी भर रहे किसान पर तेंदुए का हमला...बचाने आए लोग भी घायल

धौरहरा, अमृत विचार। धौरहरा वन रेंज के टेकीकुंडा में खेत में पानी लगाने गए किसान पर झाड़ियों में बैठे तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। आसपास के खेतों में काम कर रहे दो अन्य किसान दौड़े तो उन्हें भी घायल कर कर दिया। तीनों घायल किसानों को सीएचसी लाया गया, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर एक किसान को जिला अस्पताल रेफर किया है।
धौरहरा वन रेंज के टेकीकुंडा़ गांव निवासी प्रेमचंद (40) पुत्र मिश्रीलाल खेतों में पानी लगाने गया था। शाम करीब छह बजे झाड़ियों से निकले तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे साथी किसान धर्मराज (35) व अनिल (32) उसे बचाने के लिए शोर मचाते दौड़े तो तेंदुए ने उन दोनों पर भी हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान आस पास के काफी लोग इकट्ठा हो गए तो तेंदुआ भाग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग सहित पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी धौरहरा भेजा। जहां डाक्टर ने प्रेमचंद की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया तेंदुए के हमले से तीन लोग घायल होने की सूचना मिली है। वन टीम मौके पर भेजी है, जो निगरानी करेगी। ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: सात साल के बच्चे के अपहरण में पांच आरोपी गिरफ्तार