रुद्रपुर: जल संस्थान के सहायक अभियंता से ठगे 6.50 लाख रुपये

रुद्रपुर: जल संस्थान के सहायक अभियंता से ठगे 6.50 लाख रुपये

रुद्रपुर, अमृत विचार। जल संस्थान में सहायक अभियंता के साथ विभाग के ही चालक व उसके सहयोगी द्वारा कूटरचित तरीके से लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। बताया कि दोनों ही आरोपी संस्थान में वाहन चलाते थे। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार एलायंस कॉलोनी निवासी रमेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह उत्तराखंड जल संस्थान विभाग में सहायक अभियंता एवं प्रभारी अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात है। उन्होंने बताया कि कार्यालय में शंकर सिंह और अजय सिंह निवासी ललपुरी गदरपुर निवासी ने अपनी एक बोलेरो गाड़ी संख्या यूके-06 डब्लू-2465 को संविदा के आधार पर किराए पर लगाई थी और खुद ही वाहन का संचालन करते थे।

वाहन चालक होने के नाते दोनों से उनकी अच्छी खासी पहचान हो गई थी। मिलान के दौरान शंकर सिंह मनगढ़ंत कहानी बनाकर भूमि गिरवी से छुड़ाने व गाड़ी की किस्त भरने के लिए पैसे की मांग की। जिस पर शंकर सिंह और अजय सिंह ने एक राय हो कर 15 सितंबर 2020 को 6.72 लाख रुपये की रकम स्टांप सहित 21 दिसंबर 2020 तक के लिए उधार ली और अपने अपने बैंक खाते के दो चेक भी दिए। आरोप था कि समयावधि बीत जाने के बाद जब रकम की मांग की तो दोनों ने मजबूरी बताते हुए ललपुरी में जमीन होने की बात कही और उसके दस्तावेज लगाकर लोन उठाने का आश्वासन दिया।

आरोप था कि जब भूमि दस्तावेजों को बैंक में लगाया तो पता चला कि दोनों आरोपियों के नाम कोई भी भूमि दर्ज नहीं है। 10 सितंबर 2023 को पुन: तगादा करने पर कुछ धनराशि टुकड़ों में दी। मगर इसके बाद दोनों आरोपी धमकी देने लगे और चेक के आधार पर नोटिस भेजा गया तो उसका भी कोई संतोषजनक नहीं दिया। सेवानिवृत होने के बाद भी आरोपी लगातार झूठ और धमकी का सहारा लेते रहे।

आरोप था कि इस संबंध में पुलिस को शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शिकायतकर्ता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और 6.50 लाख रुपये की रकम को कुटरचित तरीके से ठगने का आरोप लगाया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।