बाराबंकी: खाद की 66 दुकानों पर छापा, तीन दुकानों का लाइसेंस निलंबित, चार को नोटिस

बाराबंकी: खाद की 66 दुकानों पर छापा, तीन दुकानों का लाइसेंस निलंबित, चार को नोटिस

बाराबंकी, अमृत विचार। उर्वरक की उपलब्धता और निर्धारित दाम पर बिक्री को लेकर डीएम के आदेश पर कृषि विभाग की टीमों ने उर्वरक की दुकानों की जांच की। तहसील वार नामित की गई टीमों ने 66 दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने के साथ कई दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस जारी की गई। वहीं उर्वरक के 27 नमूने संकलित कर जांच को भेजे गए।

हैदरगढ़ तहसील में उपकृषि निदेशक श्रवण कुमार ने आठ दुकानों की जांच करने के साथ उर्वरक के चार नमूने संकलित किए। जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने नवाबगंज तहसील की 16 दुकानों की जांच की। इस दौरान बंद मिला मां दुर्गा कृषि सेवा केंद्र फरेंदही चौकी और श्री सांई फर्टिलाइजर्स एवं खाद भंडार जाता बरौली का लाइसेंस लंबित कर दिया वहीं 12 दुकानों से खाद के नमूने संकलित किया। 

जिला कृषि सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार ने फतेहपुर तहसील की 15 दुकानों की जांच की। उर्वरक के 6 नमूने संकलित किया। भूमि संरक्षण अधिकारी कुर्सी ऑनलाइन प्रताप सिंह ने सिरौली गौसपुर तहसील की 11 दुकानों की जांच की। बंद मिली सत्यम खाद भंडार पंचरौली एवं यश ट्रेडर्स  बदोसराय कारण बताओं नोटिस जारी किया। भूमि संरक्षण अधिकारी गोमती कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने रामसनेहीघाट तहसील की छह खाद दुकानों की जांच की। 

उप संभागीय प्रसार अधिकारी सदर अनुवेषा देव ने रामनगर तहसील की उर्वरक की 10 दुकानों की जांच की। इस दौरान चार नमूने संकलित किया तो विष्णु खाद भंडार सूरतगंज और कुंवर खास भंडार झांझरा बंद मिलने पर दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस जारी की वही भैरमपुर स्थित अब्दुल है भंडार द्वारा अभिलेख न प्रस्तुत करने पर रायसेन को निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक और सीओ ट्रैफिक तैनात, येलो जोन प्रभारी भी नियुक्त