बहराइच: मधुमक्खियों के झुंड के हमले में बुर्जुग सहित तीन घायल

बहराइच: मधुमक्खियों के झुंड के हमले में बुर्जुग सहित तीन घायल

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के देवरायपुर गांव में रविवार को मधुमक्खियों के एक झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें एक बुजुर्ग समेत तीन लोग घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, 65 वर्षीय प्रताप अपने खेत से घर लौट रहे थे, तभी उन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

उनके साथ चल रहे रामनाथ और शत्रोहन भी मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गए। तीनों घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें मधुमक्खियों से बचाने की कोशिश की। परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही, प्रशासन ने मधुमक्खियों के छत्तों को सुरक्षित स्थानों पर हटाने के लिए भी कदम उठाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:-सपा सासंद के समर्थन में उतरे अखिलेश यादव, कहा- सुमन ने तो बस इतिहास का एक पन्ना पलटा है

ताजा समाचार

वायु सेना और सेना को मिलेंगे 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर, सरकार ने सबसे बड़े रक्षा सौदे को दी मंजूरी 
बाराबंकी: रोजेदार मुस्लिमों ने अदा की अलविदा जुमा की नमाज, सजदे में झुके लाखों अकीदतमंदों के सिर
सीतापुर: शिक्षक से मांगी रंगदारी, एसपी की फटकार के बाद केस दर्ज
बाराबंकी: वायरल वीडियो की हुई पुष्टि, डिप्टी सीएमओ निलंबित...डायग्नोस्टिक सेंटर लाइसेंस के लिए मांगी थी रिश्वत  
बदायूं: नशे ने छीन लिया बेटे का सहारा, बेबस पिता ने कहा- पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे
लखीमपुर खीरी: युवक ने किशोरी को दबोचा, शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को धाने में बैठाया