कासगंज: गौतम बुद्ध पार्क पर दबंगों का अतिक्रमण...ईंटों के मलबे से पाट दिया

कासगंज: गौतम बुद्ध पार्क पर दबंगों का अतिक्रमण...ईंटों के मलबे से पाट दिया

पटियाली, अमृत विचार। पटियाली क्षेत्र के गौतम बुद्ध पार्क पर  दबंग प्रवृति के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। पार्क में मलबा और गंदगी डालने से डॉ. भीमराव आंबेड़कर के अनुयाईयों में खासा आक्रोश है। उन्होंने जिला प्रशासन से पार्क में साफ सफाई कराने की मांग की है।

पटियाली के नगला खिन्नी स्थित गौतम बुद्ध पार्क में कुछ ग्रामीणों द्वारा अपने मकान का मलबा व पुरानी ईंटें जमा कर दी गई हैं। जिससे पार्क में कोई भी साफ सफाई दिखाई नहीं देती है। ग्रामीणों की माने तो इस तरह का अतिक्रमण पहले कभी नहीं होता था। इस अतिक्रमण से स्थानीय ग्राम वासियों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है 26 अप्रैल को दलितों, पिछड़ों, महिलाओं मजदूरो के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शोभायात्रा का शुभारंभ भी इसी पार्क से होता है। गंदगी होने के कारण यह पार्क बैठने योग्य भी नहीं रहा है। कई बार मौखिक तौर पर इसकी शिकायत ग्राम प्रधान मुनीष कुमार से की गई, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं की गई। समय रहते अगर इसको साफ नहीं कराया गया, तो बाबा साहब के अनुयायी इसकी लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी पटियाली से करेंगे। डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव एवं शोभा यात्रा समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों में इस गंदगी को लेकर आक्रोश व्याप्त है। राम लखन उर्फ लखन प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, कश्मीर सिंह, रतन प्रकाश, आशु, पंकज, डीपी सिंह आदि लोगों ने पार्क की साफ सफाई की मांग की है।

नगला खिन्नी निवासी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध पार्क में लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। पार्क में मलबा और गंदगी डाल ली है। जिससे पार्क बैठने योग्य नहीं है। पार्क की साफ सफाई होनी चाहिए, अगर अतिक्रमण को जल्द ही नहीं हटाया गया, तो एसडीएम को शिकायती की जाएंगी। वहीं कश्मीर सिंह के मुताबिक डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारी कश्मीर सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष गौतम बुद्ध पार्क से डॉ. आंबेड़कर की शोभायात्रा निकाली जाती है। पार्क पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है, इसकी जल्द सफाई कराई जाए।