गुजरात: मालगाड़ी की चपेट में आने से शेरनी घायल, कर रही थी रेल पटरी पार करने की कोशिश 

गुजरात: मालगाड़ी की चपेट में आने से शेरनी घायल, कर रही थी रेल पटरी पार करने की कोशिश 

अमरेली। गुजरात के अमरेली जिले में बुधवार को रेल पटरी पार करने की कोशिश के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से एक शेरनी घायल हो गई। वन विभाग ने यह जानकारी दी। सुबह करीब पांच बजे भम्मर इलाके में विजपडी रेलवे स्टेशन के पास हुई इस घटना में शेरनी को मामूली चोटें आईं।

वन विभाग के बयान के अनुसार, ट्रेन महुवा से सुरेंद्रनगर जा रही थी। बयान में कहा गया कि लगभग सात से आठ वर्षीय शेरनी को बचा लिया गया और इलाज के लिए एक पशु केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया। वर्ष 2020 की एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में एशियाई शेरों की आबादी 2015 से पांच वर्षों में 523 से लगभग 29 प्रतिशत बढ़कर 674 हो गई।

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी ने की स्वाति मिश्रा के ‘राम आएंगे, आएंगे... राम आएंगे’ भजन की सराहना