काशीपुर: पुलिस ने अवैध शराब के साथ 6 तस्करों को किया गिरफ्तार

काशीपुर: पुलिस ने अवैध शराब के साथ 6 तस्करों को किया गिरफ्तार

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त के दौरान कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपियों का आबकारी अधिनियम में चालान किया है।

कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान मोहल्ला बांसफोड़ान स्थित यादव सभा के पास मोहल्ला बांसफोड़ान निवासी राजेन्द्र को 37 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने गड्डा कालोनी के सामने खाली मैदान से गड्डा कालोनी निवासी फैजान को गिरफ्तार कर उसके पास से 40 पाउच कच्ची शराब बरामद की।

साथ ही जैनपुर मोड़ कुंडेश्वरी स्थित पोल्ट्री फार्म रोड से ग्राम सरकड़ी थाना केलाखेड़ा व हाल कुंडेश्वरी निवासी बलवीर सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। उधर कुंडा थाना पुलिस ने मंडी स्थित सैनी ढाबे के पास से आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम सरदारो का टांडा निवासी जितेन्द्र को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 50 पाउच कच्ची शराब बरामद की।

इसके अलावा आईटीआई थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बांसखेड़ा पुल के नीचे से ग्राम गिन्नी खेड़ा निवासी साहब सिंह के कब्जे से 68 पाउच कच्ची शराब और बहला पुल के पास से आलू फार्म मंगल बाजार निवासी सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास 65 पाउच कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने सभी आरोपियों का आबकारी अधिनियम में चालान किया है। 

ताजा समाचार

कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध