हल्द्वानी: अब होमगार्ड विभाग का भी होगा अपना गेस्ट हाउस
हल्द्वानी, अमृत विचार। अन्य विभागों की तर्ज पर अब होमगार्ड विभाग भी अपने गेस्ट हाउस बनाने की तैयारी में है। ये गेस्ट हाउस राज्य के हर जिले में बनेंगे और कुछ जिलों में तो जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। माना जा रहा है कि पर्यटन सीजन में ये गेस्ट हाउस विभाग की कमाई का जरिया भी बन सकेंगे। हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।
होमगार्ड के मंडलीय कमांडेंट कुमाऊं मंडल ललित मोहन जोशी ने बताया कि होमगार्ड मुख्यालय से सभी मंडलीय और जिला कमांडेंट को उनके क्षेत्र में गेस्ट हाउस के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश मिले हैं।
सभी जिलों में राजस्व और प्रशासन के साथ मिलकर जमीन तलाशी जा रही है। अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में स्थान का चयन कर लिया गया है। जबकि अन्य जिलों में जमीन तलाशने का काम जारी है। फिलहाल यह गेस्ट हाउस विभागीय अधिकारियों के लिए ही होंगे, लेकिन भविष्य में पर्यटन सीजन पर इसे पर्यटकों को दिए जाने पर भी विचार चल रहा है। ताकि विभाग को आय भी हो सके।