मुरादाबाद : जुर्माना न जमा कर पाने वाले निरुद्ध पांच बंदियों को मंत्री ने कराया रिहा, नव वर्ष की दीं शुभकामनाएं

जिला कारागार का निरीक्षण कर बाहर आते जिला कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति
मुरादाबाद। कारागार एवं होमगार्ड स्वतंत्र प्रभार मंत्री धर्मवीर प्रजापति के जेल में आने पर बंदियों में काफी उत्साह और खुशी देखने को मिली। उनके आने से उन बंदियों का भी कल्याण हो गया, जो गरीबी के कारण जुर्माना राशि न अदा कर पाने के कारण भी जेल काट रहे थे। ऐसे पांच बंदियों के जुर्माने की राशि जमा करा कर मंत्री ने उन्हें जेल से रिहा कराया है।
मंत्री ने अन्य बंदियों से अपराध छोड़कर खुशहाल जीवन जीने का संकल्प भी कराया है। 200 बंदियों को कंबल और छह साल से कम 10 बच्चों को गरम कपड़े दिए हैं। प्रत्येक बंदी को मंत्री सुंदरकांड और हनुमान चालीसा की पुस्तकें बांटी हैं। उन्हें भक्ति मार्ग पर चलकर अपना और परिवार के लिए जीवन जीने का संदेश दिया है। मंत्री ने बंदियों से कहा कि आपके द्वारा किसी अपराध में शामिल होने पर केवल आपका ही नहीं बल्कि आपसे जुड़े परिवार के हर एक सदस्य का जीवन प्रभावित होता है। आपके बच्चों की शिक्षा और रोजगार प्रभावित होता है, इससे उनके बड़े होने पर उनका भी जीवन बिखर जाता है और गरीबी के तमाम दंश झेलने को विवश हो जाते हैं। महिला बंदियों को मंत्री ने फल बांटे और नूतन नववर्ष 2024 के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान उन्होंने जेल के अस्तपाल में भी जाकर वहां भर्ती बीमार 21 बंदियों से मुलाकात की। उनको भी फल दिए। इलाज के बारे में भी पूछा। जेल के डॉक्टरों को बंदियों का बेहतर इलाज करने को कहा। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ जेल अधीक्षक और डॉक्टरों को अस्पताल में एक्स-रे मशीन की समस्या को भी निस्तारित कराने का भरोसा दिया है।
इस मौके पर मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बंदियों से संवाद भी किया। उनके मन की बात सुनी और सभी को अच्छा जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। जेल में साफ-सफाई और रंग-रोगन को देखकर मंत्री ने जेल प्रशासन की सराहना की। बंदियों ने जेल में अच्छा भोजन समय से मिलने की बात मंत्री से कही तो उन्होंने वरिष्ठ जेल अधीक्षक पवन प्रताप सिंह और जेलर मृत्युंजय पांडेय को शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद जेल में किसी भी बंदी ने व्यवस्था को लेकर कोई शिकायत नहीं की, ये बड़ी बात है।
बंदियों ने सुनी पीएम के मन की बात
प्रधानमंत्री के मन की बात के कार्यक्रम के लिए जेल में प्रोजेक्टर लगाया गया था। इसमें कारागार मंत्री ने सभी बंदियों के बीच बैठकर प्रधानमंत्री की बातों को सुना। बंदियों ने आजादी का अमृत महोत्सव और मेरी माटी मेरा देश पर प्रधानमंत्री की चर्चा का ध्यानपूर्वक सुना और फिर कारागार मंत्री से भी उन बिंदुओं पर चर्चा की। इस मौके पर जेल के सभी अधिकारी व अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : लक्ष्य के सापेक्ष गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण अधूरा, ऐसे मिलते हैं खाते में रुपये